शटडाउन के चलते सात घंटे बंद रही 27 हजार घरों की बिजली
Shahjahnpur News - शाहजहांपुर में गर्मी के बीच बिजली निगम के अधिकारियों द्वारा शट डाउन के कारण 22,000 उपभोक्ताओं की सात घंटे बिजली सप्लाई बंद रही। अटसलिया और बादशाहनगर विद्युत उपकेंद्र के तहत 27 गांव प्रभावित हुए। गर्मी...

शाहजहांपुर, संवाददाता। गर्मी के बीच में बिजली निगम के अधिकारियों द्वारा लिए गए शट डाउन से जिले के ग्रामीण इलाकों के सैकड़ों गांव के 22 हजार उपभोक्ताओं की सात घंटे बिजली सप्लाई बंद रही। इससे उपभोक्ताओं को भीषण गर्मी में उबालना पड़ा। जिले के अटसलिया विद्युत उपकेंद्र को दी जाने वाली 33 केवी लाइन पर गुरुवार को पेड़ की छटाई कार्य के चलते दोपहर 12 से शाम पांच बजे बिजली सप्लाई बंद रही, जिस कारण अटसलिया विद्युत उपकेंद्र के करीब 12 हजार तथा बादशाहनगर विद्युत उपकेंद्र के 105 गांव के करीब 15 हजार उपभोक्ताओं की बिजली सप्लाई बंद रही। शाम के बाद बिजली सप्लाई आने के बाद भी कहेलिया, सेहरामऊ दक्षिणी फीडर की लाइन ब्रेकडाउन में रही। जिसे लाइनमैन ने सही करके बिजली सप्लाई शुरू कराई। भीषण गर्मी में बिजली सप्लाई बंद रहने से लोग गर्मी से बेहाल हो गए। किसी तरह घर के बाहर निकलकर काम चलाना पड़ा। इनवर्टर भी डाउन हो गए। इसी तरह चिनौर विद्युत उपकेंद्र के कटैया फीडर पर कार्य के चलते कई गांव की घंटों बिजली सप्लाई बंद रही। इसी तरह शहरी क्षेत्र के बहादुरगंज विद्युत उपकेंद्र एलटी लाइन केबिल पड़ने से टेलीफोन एक्सचेंज फीडर की बिजली सप्लाई बंद रही। जेई संजीव शर्मा ने बताया कि लाइन पर मरम्मत कार्य होना बहुत जरूरी था, जिसे कराया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।