आतंकी हमले के विरोध में निकाला कैंडल मार्च, दी श्रद्धांजलि
Basti News - कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के विरोध में लोगों ने शोकसभा आयोजित की। हर जगह श्रद्धांजलि दी जा रही है और आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही है। विभिन्न संगठनों ने सरकार से आतंकियों के...

बस्ती, निज संवाददाता। कश्मीर के पहलगाम की आतंकी घटना के विरोध में हर तरफ आक्रोश दिखाई दे रहा है। जगह जगह शोकसभा कर निर्दोष पयर्टकों को श्रद्धांजलि दी जा रही है तो विरोध में कड़ी कार्रवाई की भी मांग हो रही है। बैठकों, शोकसभाओं में लोगों ने मांग किया कि भारत सरकार ऐसा कदम उठाए, जिससे भविष्य में आतंकवाद फन न उठा सके। पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शहीद लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए लोगों ने गुरुवार को हर्रैया में कैंडल मार्च निकला। हरैया बभनान चौराहे से शुरू हुआ कैंडल मार्च बाजार से होते हुए मनोरमा नदी के पुल तक पहुंचा। यहां सभी लोगों में आतंकी हमले को लेकर गहरा आक्रोश व्यक्त किया। आतंकी हमले में मारे गए लोगों की आत्मा शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। लोगों ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ पूरा देश साथ है। पूरा भारत एक है। भाजपा नेता राजेश द्विवेदी, शक्तिदीप पाठक ने कहा कि जम्मू-कश्मीर की पूरी अर्थव्यवस्था पर्यटन पर टिकी है। यह पहली बार है कि पर्यटकों पर इस तरह का कायराना हमला हुआ है। सभासद धर्मध्वज सिंह और भाजपा के अतुल तिवारी ने पर्यटकों पर हुए हमले की निंदा की। मार्च में मुख्य रूप से विमलेंद्र सिंह, संतोष मोदनवाल, गिरिजेश बहादुर सिंह, विकास कांत पाण्डेय, विवेककांत पाण्डेय, राकेश सिंह, सर्वदेव सिंह, रामसागर वर्मा, दिनेश तिवारी, आदित्य सिंह, मनोज मिश्र, अजीत सिंह, संतोष, दिनेश तिवारी, धर्मेंद्र गुप्ता, लाल महेश मौर्या आदि शामिल रहे।
चित्रांश क्लब अध्यक्ष प्रकाश मोहन ने कहा आतंकियों ने 140 करोड़ देशवासियों को ऐसा घाव दिया है जिसका बदला लेना समय की मांग है। भारत सरकार को चाहिये दुश्मन को घर में घुसकर मारे और इस कायरना हमले का बदला ले। महिला विंग की अध्यक्ष लक्ष्मी अरोरा ने कहा पूरा देश आतंकियों की कायरतापूर्ण कार्यवाही से स्तब्ध है। रूपेश श्रीवास्तव, लवप्रकाश गुप्ता, सर्वेश श्रीवास्तव, अतुल चित्रगुप्त, अमृतपाल सिंह सनम, जी. रहमान, अयाजुर्रहमान, डॉ. वीके. श्रीवास्तव आदि ने श्रद्धांजलि दी।
प्रधानाचार्य परिषद ने की आपात बैठक, कार्रवाई की मांग की
उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद की गुरुवार को स्काउट भवन सभागार में कार्यकारिणी की बैठक में पहलगाम घटना पर विरोध जताया गया। वक्ताओं ने कहा कि पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों की हत्या पाकिस्तान समर्थित आतंकियों की बेहद कायराना हरकत है। सरकार को मानवता के दुश्मन इन आतंकियों का दमन करने के लिए निर्णायक अभियान छेड़ना चाहिए। परिषद के संरक्षक मारकण्डेय सिंह, डॉ. संजय सिंह, जिला अध्यक्ष योगेश शुक्ल व मंत्री डॉ. हरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि इस अमानवीय कृत्य से आतंकियों की हताशा उजागर हुई है। डॉ. विद्याधर वर्मा, डॉ. मनोज सिंह, डॉ. केडी द्विवेदी, मनोज सिंह, संजय द्विवेदी, धर्मेन्द्र कुमार, डॉ. प्रमोद उपाध्याय व विजय कुमार, कौशलेंद्र मिश्र ने कहा कि अब सरकार के कड़े फैसले से ही आतंकियों के हौसले पस्त करने होंगे। यहां पर दो मिनट का मौन रखकर पहलगाम में मारे गए निर्दोष पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर डॉ. सुरभि सिंह, वीरेंद्र सिंह, सर्वेंद्र नारायण द्विवेदी, डॉ. विनोद राय, चन्द्रमा कौशिक पाण्डेय, आज्ञाराम चौधरी, अरुण मिश्र ने प्रतिभाग किया।
गौर के इंटर कॉलेज में हुई शोकसभा
गौर। पंडित महादेव शुक्ल कृषक इंटर कॉलेज गौर के सभागार में पहलगाम में आतंकवादियों के हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी गई। प्रधानाचार्य अरविंद त्रिपाठी ने कहा कि जब प्रकार पर्यटकों को आतंकवादियों ने धर्म पूछकर हत्या किया है, उसकी भर्त्सना एवं निन्दा कम है। शिक्षक पवन शुक्ल, धर्मेंद्र कुमार, अनीस अहमद खान, प्रत्यूष कुमार सिंह, अभय कुमार उपाध्याय, संदीप मणि त्रिपाठी, पवन कुमार शुक्ल, मीरावती उपाध्याय, हीरालाल, पवन प्रकाश श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे। सभी ने दो मिनट मौन रहकर मृतकों को श्रद्धांजलि दी।
---
प्राथमिक विद्यालय में दी श्रद्धांजलि
हर्रैया। कश्मीर के पहलगाम में हिन्दू पर्यटकों पर जिहादियों के नृशंस कृत्य के विरोध में प्राथमिक विद्यालय चमरहिया में श्रद्धांजलि दी गई। छात्र-छात्राओं और अध्यापकों ने पुष्पांजलि अर्पित कर उनके आत्मा के शांति की प्रार्थना की। प्रधानाध्यापिका भारती शुक्ला ने कहा कि पहलगाम में पर्यटकों से धर्म पूछ कर जिहादी आतंकवादियों ने हिन्दू पर्यटकों की हत्या की है। यह मानवता के लिए गंभीर चुनौती है। हमारे बच्चों को साहसी और बहादुर सैनिक बनाने के लिए बचपन से सैनिक शिक्षा की आवश्यकता है। सहायक अध्यापक सुरभि पटेल, रसोइया उर्मिला, कौशिल्या आदि की भागीदारी रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।