जनरेटर का अल्टीनेटर उठा ले गए चोर
Siddhart-nagar News - डुमरियागंज थाना क्षेत्र के बहेरिया चौराहे की घटना ना घर के सामने खड़े रथ में लगा था जनरेटर, दी तहरीर डुमरियागंज, हिन्दुस्तान संवाद। डुमरियागंज थाना क्

डुमरियागंज, हिन्दुस्तान संवाद। डुमरियागंज थाना क्षेत्र के बहेरिया चौराहे के पास स्थित एक मकान के सामने से जनरेटर का अल्टीनेटर चोर उठा ले गए। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
बहेरिया निवासी सुरेश चंद्र ने गुरुवार को पुलिस को तहरीर देकर बताया कि चौराहे के पास डुमरियागंज-चंद्रदीपघाट मार्ग के दोनों बगल उसका घर है और वह टेंट का कारोबार करता है। बुधवार की रात एक जगह टेंट में शामिल रथ चलाने गया, जिसमें विद्युत आपूर्ति के लिए जनरेटर लगा था। वापस आकर रात करीब 12 बजे रथ को घर के पास खड़ा कर दिया। गुरुवार की सुबह देखा तो पता चला कि जनरेटर में लगा अल्टीनेटर चोर उठा ले गए। प्रभारी निरीक्षक श्रीप्रकाश यादव ने बताया कि तहरीर मिली है, जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।