रियान पराग ने बताया RCB के खिलाफ कहां हारा राजस्थान, बोले- हम आधे समय तक ड्राइविंग सीट पर थे लेकिन…
रियान पराग ने मैच के बाद कहा कि यह एक ऐसा टूर्नामेंट है जहां अगर आप थोड़ी सी भी गलती करते हैं, तो आपको इसकी कीमत चुकानी पड़ती है। हम एक ग्रुप के रूप में बहुत बात करते हैं।

राजस्थान रॉयल्स को आईपीएल 2025 के 41वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के हाथों 11 रनों से हार का सामना करना पड़ा। यह राजस्थान की सीजन की लगातार पांचवीं हार है। इस हार के साथ टीम लगभग-लगभग टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। RR ने इस सीजन खेले 9 में से 7 गंवाए हैं, ऐसे में अब टीम बचे हुए 5 मैच जीतती भी है तो वह अधिकतम 14 अंकों तक ही पहुंच पाएगी। ऐसे में उन्हें प्लेऑफ के टिकट मिलने के चांसेस काफी कम है। आरसीबी से मिली इस हार ने राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रियान पराह को झकझोर कर रख दिया है। उन्होंने कहा कि वह आधे समय तक ड्राइविंग सीट पर बने हुए थे, उसके बावजूद वह मैच हारे। अब वह आगामी मैचों में सम्मान की लड़ाई लड़ेंगे।
मैच के बाद रियान पराग ने कहा, "हमने गेंद से बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। मुझे लगा कि यह 210-215 रन का विकेट था, हमने उन्हें बहुत अच्छे से रोका। अपनी पारी के आधे समय में हम ड्राइवर की सीट पर थे। हमें खुद को दोषी मानना चाहिए। स्पिनरों के खिलाफ पर्याप्त इंटेंट नहीं दिखाया। (इसमें कितना मानसिक दोष है?) यह एक भूमिका निभाता है, लेकिन सहयोगी स्टाफ ने हमें बहुत स्वतंत्रता दी है और यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम आगे बढ़ें और उस स्वतंत्रता को दिखाएं और खुलकर खेलें।"
उन्होंने आगे कहा, "यह एक ऐसा टूर्नामेंट है जहां अगर आप थोड़ी सी भी गलती करते हैं, तो आपको इसकी कीमत चुकानी पड़ती है। हम एक ग्रुप के रूप में बहुत बात करते हैं। हम अपनी बातचीत में बहुत ईमानदार होने की कोशिश करते हैं कि हर कोई अलग-अलग परिस्थितियों में कैसा महसूस कर रहा था। हमने इस तरह की परिस्थितियों के बारे में बात की है, लेकिन आज रात इसे लागू नहीं कर सके।"
आगामी मैचों के लिए रियान पराग बोले, "हमें अब सम्मान के लिए खेलना होगा। बहुत सारे प्रशंसक हैं जो हमारा समर्थन करते हैं। बहुत सारे लोग हैं जो हमारे लिए कड़ी मेहनत करते हैं ताकि हम यहां आकर इस तरह के टूर्नामेंट में खेल सकें। हमें उनके लिए यह करना होगा। इस खेल को खेलने और इस फ्रेंचाइजी के लिए खेलने के लिए बहुत आभारी और सम्मानित महसूस कर रहा हूं और अगली बार जब हम खेलेंगे तो हमें यह दिखाना होगा।"
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 205 रन बोर्ड पर लगाए थे। विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल ने इस दौरान शानदार अर्धशतक जड़े। इस स्कोर के आगे राजस्थान की टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 194 रन बना सकी। यशस्वी जायसवाल 49 रनों के साथ हाईएस्ट स्कोरर रहे, वहीं जोश हेजलवुड ने आरसीबी के लिए सर्वाधिक 4 विकेट चटकाए।