सीआईडी 2 में शिवाजी की जगह लेने पर हुई ट्रोलिंग को लेकर बोले पार्थ, कहा-'उम्मीद नहीं थी...'
पार्थ समथान ने अपने हालिया इंटरव्यू में दर्शकों से वादा किया कि उनका किरदार फैंस के लिए कुछ नया लेकर आएगा। उन्होंने कहा, 'मैं सीआईडी में एक उद्देश्य के साथ आया हूं, और यह कहानी के माध्यम से पता चलेगा।

टीवी का फेमस सीरियल 'सीआईडी 2' इन दिनों लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। इस शो को लेकर बीते दिनों कई खबरें सामने आईं। खबर आई थी कि शो के मेन लीड यानी एसीपी प्रद्युमन का किरदार निभाने वाले एक्टर शिवाजी साटम का सफर शो से खत्म हो जाएगा और उनकी जगह एसीपी का किरदार एक्टर पार्थ समथान निभाएंगे। हालांकि, बाद में ये क्लियर हो गया कि शिवाजी साटम इस शो से नहीं जा रहे हैं। ऐसे में अब पार्थ ने 'सीआईडी 2' में शिवाजी साटम की जगह लेने के बारे में खुलकर बात की है। साथ ही उन्होंने खुद की ट्रोलिंग को लेकर भी बोला।
'लीजेंड' की जगह लेना आसान नहीं
पार्थ समथान ने हाल ही में इंडिया फोरम को अपना इंटरव्यू दिया। इस दौरान एक्टर ने 'सीआईडी 2' में शिवाजी साटम की जगह लेने के बारे में बात करते हुए कहा कि 'लीजेंड' की जगह लेना आसान नहीं है और उन्होंने माना कि अब उनके पास एक बड़ी जिम्मेदारी है। पार्थ ने इंटरव्यू में बताया, 'यह एक बड़ी जिम्मेदारी है। मैंने हाल ही में शिवाजी सर के साथ शूटिंग की, और यह एक शानदार अनुभव था। 75 साल की उम्र में, उनकी ऊर्जा और समर्पण अविश्वसनीय है। वह दो दशकों से अधिक समय से अपनी भूमिका में निरंतर बने हुए हैं, और यह वास्तव में सराहनीय है।'
मैं होता तो मुझे भी बुरा लगता
पार्थ ने आगे कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो, मुझे उम्मीद नहीं थी कि ट्रोलिंग इतनी तेजी से होगी। मैं समझता हूं कि यह कहां से आ रहा है। यहां तक कि मैं भी शिवाजी सर और मेन कैरेक्टर्स का फैन रहा हूं। अगर मैं दर्शकों की जगह होता, तो शायद मुझे भी ऐसा ही महसूस होता, जब कोई नया व्यक्ति इस तरह के पसंदीदा किरदार में कदम रखता है, तो ऐसा ही होता है।'
CID में एक उद्देश्य से आया हूं
पार्थ ने आगे वादा किया कि उनका किरदार दर्शकों के लिए कुछ नया लेकर आएगा। उन्होंने कहा, 'मैं सीआईडी में एक उद्देश्य के साथ आया हूं, और यह कहानी के माध्यम से पता चलेगा। अभी, आयुष्मान (पार्थ के किरदार का नाम) का अन्य अधिकारियों के साथ कोई रिश्ता नहीं है, और यह तनाव सामने आएगा। एक लीजेंड की जगह लेना कभी आसान नहीं होता। मैं यहां उनकी जगह लेने नहीं आया हूं, बल्कि विरासत का सम्मान करते हुए कुछ नया लाने के लिए आया हूं।' बता दें कि सीआईडी 2 में पार्थ ACP आयुष्मान की भूमिका निभाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।