Attach part of TMC MP Saket Gokhale salary Delhi HC in defamation case मानहानि मामले में बुरे फंसे TMC सांसद साकेत गोखले, HC ने दिया वेतन कुर्क करने का आदेश, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़Attach part of TMC MP Saket Gokhale salary Delhi HC in defamation case

मानहानि मामले में बुरे फंसे TMC सांसद साकेत गोखले, HC ने दिया वेतन कुर्क करने का आदेश

अदालत ने यह आदेश पुरी की उस याचिका पर सुनवाई करते समय पारित किया जिसमें उन्होंने उनके पक्ष में आदेश का क्रियान्वयन सुनिश्चित किए जाने का अनुरोध किया था।

Amit Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 25 April 2025 07:00 AM
share Share
Follow Us on
मानहानि मामले में बुरे फंसे TMC सांसद साकेत गोखले, HC ने दिया वेतन कुर्क करने का आदेश

दिल्ली हाई कोर्ट ने गुरुवार को तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के राज्यसभा सांसद साकेत गोखले की मासिक सैलरी का एक हिस्सा अटैच करने का निर्देश दिया। यह आदेश पूर्व राजनयिक लक्ष्मी पुरी द्वारा दायर मानहानि मामले में दिया गया। न्यायमूर्ति मनमीत प्रीतम सिंह अरोड़ा ने कहा कि पहले गोखले को संयुक्त राष्ट्र की पूर्व सहायक महासचिव पुरी से माफी मांगने और उन्हें 50 लाख रुपये का हर्जाना देने का निर्देश दिया गया था लेकिन उन्होंने न तो जुर्माने की राशि जमा की और न ही कोई उचित स्पष्टीकरण दिया।

अदालत ने कहा, ‘‘इसी के मद्देनजर प्रतिवादी के वेतन के संबंध में धारा 60 (1) के तहत कुर्की का वारंट जारी किया जाता है। वेतन 1.90 लाख रुपये बताया गया है। वेतन तब तक कुर्क रहेगा जब तक कि 50 लाख रुपये अदालत में जमा नहीं कर दिए जाते।’’ सिविल प्रक्रिया संहिता की धारा 60 के अनुसार, निर्णय के निष्पादन के मामलों में ऋणी का वेतन पहले एक हजार रुपये और शेष राशि के दो-तिहाई तक कुर्क किया जा सकता है।

अदालत ने यह आदेश पुरी की उस याचिका पर सुनवाई करते समय पारित किया जिसमें उन्होंने उनके पक्ष में आदेश का क्रियान्वयन सुनिश्चित किए जाने का अनुरोध किया था। हालांकि गोखले की, अपने खिलाफ दिए गए फैसले को वापस लेने का अनुरोध करने वाली याचिका एक अन्य पीठ के समक्ष लंबित है लेकिन अदालत ने कहा कि मौजूदा कार्यवाही पर कोई रोक नहीं है।

ये भी पढ़ें:TMC सांसद साकेत गोखले के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप तय, ईडी ने कसा शिकंजा
ये भी पढ़ें:मोदी के मंत्री की पत्नी को 50 लाख देंगे TMC MP, मानहानि केस में आदेश

पुरी ने 2021 में उच्च न्यायालय में याचिका दायर कर आरोप लगाया था कि गोखले ने जिनेवा में उनके स्वामित्व वाले एक अपार्टमेंट को लेकर उनके वित्तीय मामलों के बारे में झूठे आरोप लगाकर उनकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाया था। उच्च न्यायालय ने एक जुलाई, 2024 को सुनाए फैसले में गोखले को माफीनामा प्रकाशित करने और 50 लाख रुपये हर्जाने के भुगतान का निर्देश दिया था। इसके अलावा गोखले को पुरी के खिलाफ लगाए गए आरोपों के संबंध में किसी भी सोशल मीडिया या इलेक्ट्रॉनिक मंच पर कोई और सामग्री प्रकाशित करने से रोक दिया गया था।

संयुक्त राष्ट्र की पूर्व सहायक महासचिव रह चुकी लक्ष्मी पुरी हैं केंद्रीय पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी की पत्नी हैं। उन्होंने 2021 में गोखले के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया था। पुरी ने दावा किया था कि गोखले ने उनके खिलाफ स्विट्जरलैंड में संपत्ति खरीदने के संबंध में "लापरवाह और झूठे आरोप" लगाए, जिससे उनकी प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची। जुलाई 2021 में, हाई कोर्ट ने एक अंतरिम आदेश पारित कर गोखले को पुरी या उनके पति के खिलाफ कोई भी मानहानिकारक, अपमानजनक या तथ्यात्मक रूप से गलत पोस्ट करने से रोक दिया था।

(इनपुट एजेंसी)