पहलगाम हमला: 'पति को गनप्वाइंट पर कलमा पढ़ने को कहा, कैमरे से किया रिकॉर्ड और..'
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में अपने पति को खो चुकी सोहिनी ने बताया कि आतंकी ने बंदूक की नोक पर उनके पति को कलमा पढ़ने के लिए कहा, जब उन्होंने ऐसा करने से इनकार कर दिया तो उन्हें कैमरे से रिकॉर्ड करते हुए गोली मार दी।

Pahalgam terrorist attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के पीड़ितों की कहानी सबको झकझोर दे रही है। गुरुवार को मीडिया से बातचीत करते हुए पीड़ितों ने बताया कि आतंकियों ने लोगों को मारने से पहले और मारने के बाद उनकी वीडियो रिकॉर्ड किया था। आतंकियों के सिर पर कैमरे बंधे हुए थे , जिन्हें वह मरे हुए पर्यटकों के पास ले जाकर वीडियो बना रहे थे।
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक कोलकाता की रहने वाली सोहनी ने अपने पति के साथ हुई हिंसक घटना का जिक्र करते हुए बताया कि वह फ्लोरिडा से आए हुए थे। उन्होंने कहा, "मैं अभी भी अपने दिमाग से वह सब निकाल नहीं पा रही हूं। आतंकी ने मेरे पति को गोली मार दी और फिर वीडियो बनाने के लिए अपने सिर से बंधा हुआ कैमरा उनकी तरफ किया। इसका मतलब है कि वह किसी न किसी को दिखाने के लिए यह सब रिकॉर्ड कर रहे थे।"
उन्होंने बताया, "आतंकियों ने बितन के शरीर पर बंदूक रख दी और जब हम सब शांत हो गए तो हमसे उसके धर्म के बारे में पूछा... आतंकी ने कहा कि चलो कलमा पढ़ो.. जब उन्होंने कहा कि वह हिंदू हैं और वह ऐसा नहीं करेंगे तो उन्होंने उसे गोली मार दी।"
पहलगाम की बैसरन घाटी की दिल दहला देने वाली घटनाओं को याद करते हुए सोहिनी ने बताया, "हम सभी लोग घाटी में अच्छा समय बिता रहे थे, सबकुछ सही चल रहा था लेकिन तभी अचानक से हमने फायरिंग की आवाज सुनी। हम सभी डर के मारे नीचे झुक गए। तभी हमारे पास कुछ आतंकी आ गए और हमारी पहचान के बारे में पूछने लगे। एक बूढा व्यक्ति था उसने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया.. तभी उन आतंकियों में से एक ने उसके सिर में गोली मार दी.. शुरुआत में मुझे लगा कि वह बेहोश हो गया है और जिंदा हो सकता है।"
इस हमले में जिंदा बचे एक और पीड़ित दस साल के नक्श ने बताया कि आतंकवादी लोगों को मारने के बाद उनके शवों की वीडियो बना रहे थे। इस हमले में अपने पिता को खो चुके नक्श ने बताया कि उन्होंने हिंदू-मुस्लिमों को अलग किया और हिंदू पुरुषों को गोली मार दी। उसने बताया कि हम सब भूखे थे और कुछ खाने जा रहे थे, तभी हमें गोलियों को आवाज सुनाई दी। हम सब भागने लगे.. आतंकियों ने सिर पर कैप पहनी थी, जिस पर कैमरे लगे हुए थे।