पीओके को भारत की सीमा में मिलाने का सही वक्त: हरीश
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, हमें अपनी सेनाओं की वीरता पर भरोसा पूरा देश, पक्ष

देहरादून। कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले के बीच उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) हमारा है और उसको वास्तविक अर्थों में भारत की सीमा में लाने का ये सही अवसर है। उन्होंने कहा कि हमें अपनी सेनाओं की वीरता पर पूरा भरोसा है। पूरा देश, पक्ष और विपक्ष, हिंदू, मुस्लिम, सिख, इसाई सारा देश अपने सेनाओं के पीछे एकजुट खड़ा है। शुक्रवार को मीडिया को जारी बयान में पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि इस नृशंस कायरतापूर्ण नरसंहार से आक्रोशित भारत कश्मीर से कन्याकुमारी तक एकजुट होकर, एक स्वर में दोहरा रहा है कि पाकिस्तान को इस साजिश के लिए दंडित किया जाना चाहिए। इस बार भारत के दंड का आघात उन लोगों तक भी पहुंचेगा, जो इस साजिश के पीछे खड़े हैं। यह वही लोग हैं, जिनको बहुधर्मी भारत कभी अच्छा नहीं लगा।
रावत ने कहा कि आघात कितना ही बड़ा क्यों न हो, हिंदुस्तान हर बार और मजबूत होकर उभरता है। पहलगाम में आतंकवाद का क्रूरतम हमला हुआ और पूरा देश हमलावरों एवं उनके आकाओं के विरूद्ध एकजुट हो गया। देश में एकता और भाईचारे के नारे लगने लगे हैं। उन्होंने कहा कि हमारी इसी एकजुटता देखकर पाकिस्तान के पसीने छूट रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारी बहुलता, हमारी शक्ति है तो घृणा और विद्वेष पाकिस्तान की कमजोरी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।