जामा मस्जिद कमेटी के सदस्यों काली पट्टी लगाकर किया पहलगाम घटना का विरोध
जामा मस्जिद कमेटी के सदस्यों काली पट्टी लगाकर किया पहलगाम घटना का विरोधजामा मस्जिद कमेटी के सदस्यों काली पट्टी लगाकर किया पहलगाम घटना का विरोधजामा मस्

इटखोरी, निज प्रतिनिधि। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में इटखोरी जामा मस्जिद कमेटी के सदस्यों द्वारा जुमा की नमाज में बांह में काला पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान मुस्लिम धर्मालंबियों ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तान समर्थित खून के प्यासे आतंकियों ने जिस तरह से निर्दोष लोगों का खून बहाया है, वह शर्मनाक है। उसका हिसाब-किताब तो कभी भी हो सकता है, लेकिन उन महिलाओं का सूना जीवन कैसे भरेगा जिनका जीवन अब पूरी तरह से अंधकारमय हो गया है। प्रदर्शन करने में इटखोरी जमा मस्जिद के सदस्य गोल्डेन आलम, मो0 इम्तियाज, मो0 वकील, पप्पू मियां डॉलर मियां, अकरम, अबू दाऊद, रियाद सिद्दीकी, मो. साहेब इत्यादि लोग शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।