एनटीपीसी के ऐश पौंड का ठेका सौरव सागर को मिला,
एनटीपीसी के ऐश पौंड का ठेका सौरव सागर को मिला, एनटीपीसी के ऐश पौंड का ठेका सौरव सागर को मिला, एनटीपीसी के ऐश पौंड का ठेका सौरव सागर को मिला, एनटीपीसी

टंडवा, निज प्रतिनिधि। एनटीपीसी के नोर्थ कर्णपुरा पावर प्लांट से ऐश पौंड ढूलाई का ठेका सौरव सागर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को मिला है। इस टेंडर में 22कंपनियो ने भाग लिया था। जिसमें सौरव सागर एलवन हुआ। सुत्रो के अनुसार एनटीपीसी के निर्धारित रकम से लगभग 27 फीसदी लो रेट डालकर यह ठेका हासिल किया। जानकारों की मानें तो एनटीपीसी ऐश पौंड ढोने के लिए इसी लो रेट पर छह कंपनियों को साल भर के लिए ठेका दे सकती है जो एल सिक्स तक आये है। इसमें नवकार ग्लोबल, रिटको लोजिस्टिक्स, बीकेबी, ननक्कास तथा मेदी कैरियर शामिल हैं। साधारण भाषा में जाने तो जितना कम रेट में टेंडर लिया गया है, वह 4.10 रू प्रति टन प्रति किमी के हिसाब से है। जबकि इसके पूर्व लगभग 5.10 रू था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।