कुणाल कामरा मामले पर कोर्ट का बड़ा फैसला, सिक्किम में भूस्खलन के बीच फंसे 1 हजार पर्यटक; टॉप-5
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, जिला प्रशासन ने सभी टूर ऑपरेटर को निर्देश दिए हैं कि वे शुक्रवार को और अग्रिम आदेशों तक पर्यटकों को उत्तरी सिक्किम नहीं लेकर आएं। 25 अप्रैल को इस क्षेत्र में आने वाले पर्यटकों को दिए गए सभी परमिट निरस्त कर दिए हैं।

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में पाकिस्तान कनेक्शन सामने आने से पड़ोसी देश तिलमिला गया है। संसद में पाकिस्तान भारत के खिलाफ जमकर जहर उगल रहा है। शुक्रवार को पाकिस्तानी संसद ने भारत के खिलाफ सर्वसम्मति से घातक हमले को पाकिस्तान से जोड़ने को लेकर एक प्रस्ताव पारित किया। उसने कहा कि पाकिस्तान अपनी रक्षा करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। वहीं, बॉम्बे हाई कोर्ट ने कॉमेडियन कुणाल कामरा की गद्दार वाली टिप्पणी मामले में शुक्रवार को अहम फैसला सुनाया। अदालत ने कहा कि महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के खिलाफ बयान को लेकर कामरा के खिलाफ पुलिस जांच जारी रह सकती है, लेकिन उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जाएगा। लाइव हिन्दुस्तान पर पढ़िए शुक्रवार की टॉप-5 न्यूज...
हम भी तैयार; पहलगाम हमले के बाद तिलमिलाया PAK, भारत के खिलाफ उगला जहर
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में पाकिस्तान कनेक्शन सामने आने से पड़ोसी देश तिलमिला गया है। संसद में पाकिस्तान भारत के खिलाफ जमकर जहर उगल रहा है। शुक्रवार को पाकिस्तानी संसद ने भारत के खिलाफ सर्वसम्मति से घातक हमले को पाकिस्तान से जोड़ने को लेकर एक प्रस्ताव पारित किया। उसने कहा कि पाकिस्तान अपनी रक्षा करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। पढ़ें पूरी खबर...
'गद्दार टिप्पणी को लेकर जारी रहेगी जांच, गिरफ्तारी जरूरी नहीं', कामरा केस पर HC
बॉम्बे हाई कोर्ट ने कॉमेडियन कुणाल कामरा की गद्दार वाली टिप्पणी मामले में शुक्रवार को अहम फैसला सुनाया। अदालत ने कहा कि महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के खिलाफ बयान को लेकर कामरा के खिलाफ पुलिस जांच जारी रह सकती है, लेकिन उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जाएगा। जस्टिस सारंग कोतवाल और जस्टिस एसएम मोदक की पीठ ने कामरा की उस याचिका को स्वीकार कर लिया, जिसमें अदालत से अपील करते हुए कहा गया कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर प्रतिबंध से संबंधित बड़े और गंभीर मुद्दों पर विचार करने की आवश्यकता है। पढ़ें पूरी खबर...
सिक्किम में भारी बारिश से भूस्खलन; करीब 1 हजार पर्यटक फंसे, रेस्क्यू जारी
सिक्किम के ऊंचाई वाले हिल स्टेशनों लाचेन और लाचुंग में करीब 1000 पर्यटक फंस गए हैं। गुरुवार से लगातार भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन के चलते यह स्थिति पैदा हुई। भूस्खलन के कारण कई सड़कें क्षतिग्रस्त हो गईं, जिसके चलते कई गाड़ियां फंस गईं। आज कई लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। मंगन जिले के पुलिस अधीक्षक सोनम डेत्चु भूटिया ने बताया, 'गुरुवार दोपहर से लगातार बारिश हो रही है। पढ़ें पूरी खबर...
रूस में कार में हुए बम विस्फोट से सेना के सीनियर अधिकारी की मौत, जांच के आदेश
रूस की राजधानी में शुक्रवार को कार में हुए बम विस्फोट की चपेट में आने से सेना के सीनियर अधिकारी की मौत हो गई। रूस की शीर्ष आपराधिक जांच एजेंसी ने यह जानकारी दी। एजेंसी ने कहा कि रूस के सशस्त्र बलों के जनरल स्टाफ में मुख्य परिचालन विभाग के उप प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल यारोस्लाव मोस्कालिक की बम विस्फोट में मौत हो गई। पढ़ें पूरी खबर...
वक्फ कानून पर नहीं लगा सकते पूरी तरह रोक, सुप्रीम कोर्ट में केंद्र का हलफनामा
केंद्र सरकार ने शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट से वक्फ (संशोधन) अधिनियम, 2025 की वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं को खारिज करने की मांग की और कहा कि इस कानून पर पूरी तरह रोक नहीं लगाई जा सकती क्योंकि संसद द्वारा बनाए गए कानूनों पर संवैधानिकता की परिकल्पना लागू होती है। 1,332 पन्नों के प्रारंभिक जवाबी हलफनामे में सरकार ने विवादास्पद कानून का बचाव करते हुए कहा कि चौंकाने वाली बात यह है कि 2013 के बाद वक्फ भूमि में 20 लाख हेक्टेयर (ठीक 20,92,072.536) से अधिक की वृद्धि हुई है। पढ़ें पूरी खबर…