अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने लिखा, 'कश्मीर से बहुत परेशान करने वाली खबर आई है। आतंकवाद के खिलाफ भारत के साथ अमेरिका मजबूती से खड़ा है। हम मारे गए लोगों की आत्मा की शांति और घायलों के स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं।'
पहलगाम अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि 12 घायल पर्यटकों को भर्ती कराया गया है और सभी की हालत स्थिर है। हमले के समय घटनास्थल पर रही एक महिला ने बताया, 'मेरे पति को सिर में गोली लगी है, जबकि सात अन्य लोग भी हमले में घायल हुए हैं।'
पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट करके कहा, 'आज पीएम मेटे फ्रेडरिकसन से बात करके खुशी हुई। हमने भारत-डेनमार्क ग्रीन स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप के लिए अपने मजबूत समर्थन और हमारे लोगों के लाभ के लिए विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने की पुष्टि की।'
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ‘गौरव’ के सफल विकास परीक्षणों के लिए डीआरडीओ, भारतीय वायुसेना और उद्योग जगत की सराहना की। उन्होंने कहा कि गौरव के विकास से सशस्त्र बलों की क्षमताओं में और वृद्धि होगी।
पद्म पुरस्कारों के लिए नामांकन और सिफारिशें देने की अंतिम तारीख 31 जुलाई, 2025 है और इन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार पोर्टल पर ऑनलाइन प्राप्त किया जाएगा। पद्म पुरस्कार (पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्म श्री) देश के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कारों में से हैं।
कुणाल कामरा कार्यक्रम के दौरान एकनाथ शिंदे का नाम लिए बिना उन पर कटाक्ष किया। उन्होंने फिल्म ‘दिल तो पागल है’ के एक हिंदी गाने का पैरोडी इस्तेमाल किया जिसमें उन्होंने शिंदे को कथित तौर पर गद्दार कहा था।
पी चिदंबरम ने पीएम मोदी के बयान को आर्थिक तर्क के आधार पर खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि यह दावा भ्रामक है, क्योंकि हर साल आर्थिक आंकड़े स्वाभाविक रूप से बढ़ते हैं। यह बात इकोनॉमिक्स के फर्स्ट ईयर स्टूडेंट को भी पता होती है।
सीएम स्टालिन ने सभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘हमने परिसीमन पर ज्ञापन प्रस्तुत करने के लिए समय मांगा है। चूंकि मैं इस सरकारी समारोह में भाग ले रहा हूं। इसलिए मैंने उन्हें उनकी सभा में भाग लेने में असमर्थता से अवगत करा दिया है।'
एमके स्टालिन ने कहा, ‘हमने परिसीमन पर ज्ञापन प्रस्तुत करने के लिए समय मांगा है। चूंकि मैं इस सरकारी समारोह में भाग ले रहा हूं, इसलिए मैंने उन्हें उनकी सभा में भाग लेने में असमर्थता से अवगत करा दिया।'
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कहा कि संसद से पारित वक्फ बोर्ड विधेयक से देश में सरकारी जमीन पर लूट और अवैध कब्जे पर रोक लगेगी, जिसका उपयोग अब जनकल्याण के लिए किया जाएगा।