1000 किलो का बम और 100 किमी है रेंज, 'गौरव' के सफल ट्रायल से कांपे दुश्मन; टॉप-5 न्यूज
- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ‘गौरव’ के सफल विकास परीक्षणों के लिए डीआरडीओ, भारतीय वायुसेना और उद्योग जगत की सराहना की। उन्होंने कहा कि गौरव के विकास से सशस्त्र बलों की क्षमताओं में और वृद्धि होगी।

अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वॉर चरम पर पहुंचता दिख रहा है। चीन ने अमेरिकी सामानों के आयात पर टैरिफ रेट को 84% से बढ़ाकर 125% कर दिया है, जो शनिवार से लागू होगा। इसके साथ ही चीन ने यह भी कहा कि अगर अमेरिका अब और टैरिफ बढ़ाता है तो वह जवाबी कार्रवाई नहीं करेगा क्योंकि ट्रंप प्रशासन की नीतियां अब मजाक बन चुकी हैं। वहीं, तिरुपति के तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (TTD) की गौशाला में बड़ी तादाद में गायों की मौत का दावा किया गया है। टीटीडी के पूर्व चेयरमैन और वाईएसआरसीपी लीडर भुमना करुणाकर रेड्डी ने इसे लेकर आंध्र प्रदेश सरकार पर लापरवाही का आरोप लगाया। लाइव हिन्दुस्तान पर पढ़िए शुक्रवार की टॉप-5 न्यूज...
1000 किलो का बम और 100 किमी है रेंज, 'गौरव' के सफल ट्रायल से कांप उठे दुश्मन
रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने एक और कारनामा कर दिखाया है। 8 से 10 अप्रैल के बीच लॉन्ग रेंज ग्लाइड बम (LRGB) ‘गौरव’ का सफल रिलीज ट्रायल पूरा हुआ। यह परीक्षण भारतीय वायुसेना के सुखोई-30 एमकेआई विमान से किया गया। ट्रायल के दौरान, इस हथियार को अलग-अलग कई स्टेशनों पर ले जाया गया और एक द्वीप पर मौजूद जमीन के टारगेट को निशाना बनाया गया। पढ़ें पूरी खबर…
'तिरुपति की गौशाला में मर रहीं गायें, 3 महीने में 100 की गई जान'; YSRCP का दावा
तिरुपति के तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (TTD) की गौशाला में बड़ी तादाद में गायों की मौत का दावा किया गया है। टीटीडी के पूर्व चेयरमैन और वाईएसआरसीपी लीडर भुमना करुणाकर रेड्डी ने इसे लेकर आंध्र प्रदेश सरकार पर लापरवाही का आरोप लगाया। उन्होंने इस मसले की जांच की मांग की है ताकि सच सामने आए और तिरुमाला की पवित्रता बनी रहे। पढ़ें पूरी खबर…
डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ अटैक पर चीन की 125% वाली स्ट्राइक, दिया करारा जवाब
अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वॉर चरम पर पहुंचता दिख रहा है। चीन ने अमेरिकी सामानों के आयात पर टैरिफ रेट को 84% से बढ़ाकर 125% कर दिया है, जो शनिवार से लागू होगा। इसके साथ ही चीन ने यह भी कहा कि अगर अमेरिका अब और टैरिफ बढ़ाता है तो वह जवाबी कार्रवाई नहीं करेगा क्योंकि ट्रंप प्रशासन की नीतियां अब मजाक बन चुकी हैं। पढ़ें पूरी खबर…
सेक्स वर्कर्स पर मंत्री जी की बेहूदा टिप्पणी, चुटकुला सुनाते समय लांघीं सीमाएं
तमिलनाडु में सत्तारूढ़ DMK के एक मंत्री का भाषण वायरल होने के बाद बड़ा बवाल मच गया है। इसकी वजह है मंत्री जी के बिगड़े बोल। दरअसल तमिलनाडु के वन मंत्रालय का कार्यभार संभाल रहे के पोनमुडी ने हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान महिलाओं को लेकर बेहद आपत्तिजनक टिप्पणियां की हैं। के पोनमुडी कथित तौर पर चुटकुला सुना रहे थे, जिस दौरान उन्होंने शब्दों की सीमाएं लांघ दी। इस दौरान वह सेक्स वर्कर्स को लेकर भी मजाक करते भी नजर आएं। पढ़ें पूरी खबर…
रोपवे के बाद रनवे के नीचे टनल, PM मोदी की 11 सौगातों से काशी को मिलेगी नई रफ्तार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी को 3900 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात दी। काशी में देश की पहली शहरी यातायात के लिए रोपवे पहले ही मिल चुकी है, अब एयरपोर्ट पर रनवे के नीचे सिक्स लेन टनल के साथ कई तोहफे मिले हैं। इस टनल से वाराणसी से राजधानी लखनऊ का सफर आसान होगा। टनल में कई सुविधाएं भी दी जाएंगी। पढ़ें पूरी खबर…