रामलीला में सांस्कृतिक प्रस्तुति देने वाले स्कूली बच्चे पुरस्कृत
Lakhimpur-khiri News - श्री धनुष यज्ञ रामलीला में सरकारी प्राथमिक विद्यालय के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। बच्चों को स्मृति चिन्ह और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के...

नगर में चल रहे श्री धनुष यज्ञ रामलीला में सरकारी प्राथमिक विद्यालय के बच्चों ने विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करके दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले बच्चों को स्मृति चिन्ह और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। सांस्कृतिक संध्या के क्रम में प्राथमिक विद्यालय, मैलानी प्राथमिक विद्यालय द्वितीय, अमर शहीद विद्यालय, पीएम श्री प्राथमिक विद्यालय और प्राथमिक विद्यालय नारंग के बच्चो ने धार्मिक और सांस्कृतिक थीम पर कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुति देने वाले विद्यालये के बच्चों को स्मृति चिन्ह और पुरस्कार देकर सम्मनित किया गया। इस मौके पर कई प्राथमिक विद्यालयो के शिक्षक, बच्चे और अभिभावक उपस्थित रहे। नगर पंचायत की इस पहल की नगर में लोग प्रशंसा कर रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।