एक को अटल आवासीय विद्यालय का उद्घाटन करेंगे सीएम
Moradabad News - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक मई को मुरादाबाद में अटल श्रमिक आवासीय विद्यालय का उद्घाटन करेंगे। विद्यालय का भवन निर्माण लगभग पूरा हो चुका है। यहां एक हजार बच्चे पढ़ाई कर सकेंगे, जिसमें आधुनिक सुविधाएं...

मंडल के अटल श्रमिक आवासीय विद्यालय की शुरुआत अपने भवन में शुरुआत होने जा रही है। पहली मई को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बिलारी के पास स्थापित मंडल के अटल श्रमिक आवासीय विद्यालय का उद्घाटन करेंगे। उपश्रमायुक्त दीप्तिमान भट्ट ने बताया कि मंडल के अटल श्रमिक आवासीय विद्यालय के भवन का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो गया है। अंतिम चरण में चल रहा कार्य पूरा होते ही संबंधित कांट्रेक्टर द्वारा जल्द ही इसे विभाग को हैंडओवर कर दिया जाएगा। मुरादाबाद मंडल का अटल श्रमिक आवासीय विद्यालय इसका भवन तैयार नहीं होने के चलते दो साल से बुलंदशहर में संचालित हो रहा था। अगले सत्र की सभी कक्षाएं मुरादाबाद में स्थित विद्यालय में ही संचालित होंगी। उपश्रमायुक्त ने बताया कि आधुनिक कंप्यूटर लैब, डिजिटल ब्लैक बोर्ड, इनडोर गेम्स, विशाल प्लेग्राउंड, अभिभावक गेस्ट रूम, बॉयज-गर्ल्स हॉस्टल आदि विशेष सुविधाओं से युक्त विद्यालय में रहकर एक हजार बच्चे पढ़ाई कर सकेंगे। कक्षा छह और नौ में प्रवेश के लिए परीक्षा में क्वालिफाई हुए सभी बच्चों के साथ ही पूर्व से बुलंदशहर स्थित विद्यालय में पढ़ाई कर रहे बच्चों का दाखिला मुरादाबाद में होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।