दिल्ली में बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या, मामूली बात पर वारदात; पुलिस पर भड़के परिजन
दिल्ली के कैलाश नगर में मामूली बहस पर छह लोगों ने मिलकर की एक बुजुर्ग की हत्या कर दी। बुजुर्ग के परिजनों ने पुलिस पर मदद नहीं करने का आरोप लगाया है।
Krishna Bihari Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 18 April 2025 07:03 PM

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कैलाश नगर में मामूली बहस पर छह लोगों ने मिलकर की एक बुजुर्ग की हत्या कर दी। बुजुर्ग के परिजनों ने पुलिस पर मदद नहीं करने और उल्टा उन पर ही दबाव बनाने का आरोप लगाया है। पीड़ित के परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने इस वारदात को लेकर कोई भी एफआईआर दर्ज नहीं की है। पुलिस मामले को थाने के बाहर ही सेटलमेंट करने की बात कह रही है।
बुजुर्ग की बेटी आरती गुप्ता का आरोप है कि पुलिस इस मामले में बिल्कुल भी मदद नहीं कर रही है और उल्टा उन पर ही दबाव बना रही है। पुलिस इस मामले को रफा दफा करके खत्म करने पर जोर डाल रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि अभी तक पुलिस ने इस मामले में कोई भी FIR दर्ज नहीं की है। मामले को थाने के बाहर ही सेटलमेंट करने की बात कह रही है।
खबर अपडेट हो रही है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , धर्म ज्योतिष , एजुकेशन न्यूज़ , राशिफल और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।