बंगाल में हिन्दुओं पर हमले के विरोध में मार्च शनिवार को
Prayagraj News - प्रयागराज में वक्फ संशोधन कानून के विरोध में पश्चिम बंगाल में हिन्दुओं पर हो रहे हमलों के खिलाफ शनिवार को मार्च निकाला जाएगा। विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ता सिविल लाइंस हनुमान मंदिर से शुरू होकर...

प्रयागराज। वक्फ संशोधन कानून के विरोध के नाम पर लगातार पश्चिम बंगाल में हिन्दुओं पर हो रहे हमले के विरोध में शनिवार को मार्च निकाला जाएगा। इन घटनाओं के विरोध में विश्व हिन्दू परिषद, महानगर (उत्तर और दक्षिण) के कार्यकर्ताओं की ओर से प्रदर्शन किया जाएगा। विहिप काशी प्रांत के मीडिया प्रभारी अश्वनी मिश्रा ने बताया कि इस अत्याचार से आक्रोशित हिन्दू समाज के लोग शनिवार शाम पांच बजे सिविल लाइंस हनुमान मंदिर पर एकत्र होकर पत्थर गिरिजाघर और फिर वापस सुभाष चौराहे तक पहुंचेंगे और वहां पुतला दहन करेंगे। विहिप का कहना है कि इस पाशविक घटना में बंगाल की मुख्यमंत्री सीधे-सीधे जिम्मेदार है। वहीं दूसरी ओर राष्ट्रीय हिन्दू संगठन की ओर से भी शनिवार को विरोध जताया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।