फिल्म निर्माता अनुराग बसु ने भावनात्मक कमजोरियों और सिनेमा पर की चर्चा
थर्सडे म्यूजिंग्स के 237वें संस्करण में फिल्म निर्माता अनुराग बसु ने भावनात्मक कमजोरियों और सिनेमा पर चर्चा की। इसमें मानसिक स्वास्थ्य के चित्रण और सिनेमा के चिकित्सीय मूल्य पर बात की गई। यह श्रृंखला...

थर्सडे म्यूजिंग्स के ऑनलाइन हुए 237वें संस्करण में फिल्म निर्माता अनुराग बसु ने भावनात्मक कमजोरियों और सिनेमा पर चर्चा की। इसमें फिल्मों में मानसिक स्वास्थ्य के चित्रण और सिनेमा के चिकित्सीय मूल्य पर चर्चा शामिल थी। थर्सडे म्यूजिंग्स की शुरूआत जुलाई, 2020 में हुई थी। यह मानसिक स्वास्थ्य पेशेवरों के लिए एक विश्व रिकॉर्ड धारक वेबिनार श्रृंखला है। इसकी पहल श्री महंत इंदिरेश अस्पताल के मनोरोग विभाग के प्रोफेसर डॉ. शोभित गर्ग, डॉ. तोपन पाटी, डॉ. एम अलीम सिद्दीकी, डॉ. अमृत पट्टजोशी, डॉ. विशाल छाबड़ा के नेतृत्व में की गई। जो मनोरोग चिकित्सा में चिकित्सीय विषयों पर केंद्रित है और इसे इंडियन साइकियाट्रिक सोसाइटी का भी समर्थन प्राप्त है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।