भोपा रोड पर दिनदहाड़े भूसा व्यापारी से फायरिंग कर 11 लाख की लूट, हड़कंप
Muzaffar-nagar News - भोपा रोड पर दिनदहाड़े भूसा व्यापारी से फायरिंग कर 11 लाख की लूट, हड़कंप

नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के भोपा रोड पर बिंदल पेपर मिल के समीप नकाबपोश बदमाशों ने हवाई फायरिंग कर भूसा व्यापारी से 11 लाख रुपये लूट लिए। वारदात को अंजाम देकर बदमाश अवैध हथियार हवा में लहराते हुए फरार हो गए। जानकारी मिलने पर पुलिस में हड़कंप मच गया। आनन फानन में एसपी सिटी, सीओ मंडी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुचे। पुलिस ने व्यापारी से मामले की जांच पड़ताल की। उसके बाद पुलिस की चार टीमे बदमाशों की तलाश में जुट गई हैं। थाने पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। गांव मखियाली निवासी प्रवीण कुमार अपने साले के लड़के उज्जवल व साथी सद्दाम निवासी भंडूर के साथ मिलकर भोपा रोड पर बिंदल पेपर मिल के सामने भूसे का कारोबार करता है। रोजमर्रा की तरह शुक्रवार सुबह प्रवीण अपने साले के बेटे और साथी सद्दाम के साथ गाड़ियों की पैमेंट करने के लिए पहुंचा था। प्रवीण व सद्दाम फैक्टी में चले गए, जबकि उज्जवल बैग में 11 लाख रुपये लेकर झोपड़ी में बैठा रहा। इसी बीच बुलेट बाइक पर सवार होकर तीन नकाबपोश बदमाश पहुंचे। इनमें से एक बदमाश बाइक को स्टार्ट किए खड़ा रहा, जबकि दो बदमाशों ने झोपड़ी में घुसकर उज्जवल से कैश लूटने का प्रयास किया। विरोध करने पर एक बदमाश ने हवाई फायरिंग कर उज्जवल को जान से मारने की धमकी दी। दहशत में आए उज्जवल ने नगदी भरा बैग बदमाशों को दे दिया। तीनों बदमाश बाइक पर सवार होकर मुजफ्फरनगर की तरफ फरार हो गए। वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस में हड़कंप मच गया। आनन फानन में एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत, सीओ मंडी रूपाली राय नई मंडी पुलिस व क्राइम ब्रांच के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस अधिकारियों ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी लेने के साथ भोपा रोड के सीसीटीवी फुटेज को चैक किया। व्यापारी की तहरीर पर थाने पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गयी है।
--लूट के खुलासे के लिए चार टीमें गठित
एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि भूसा व्यापारी से 11 लाख रुपये की लूट के मामले में खुलासे के लिए क्राइम ब्रांच, सर्विलांस सैल व नईमंडी कोतवाली पुलिस की चार टीमें बनाई गयी है। प्रत्येक टीम अलग अलग बिन्दुओं पर काम कर रही है। प्रत्येक बिंदु पर गहनता से जांच पडताल की जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।
--कई स्थानों पर बदमाश सीसीटीवी कैमरों में कैद
भोपा रोड पर लूट की वारदात के बाद बदमाश शहर की तरफ भागे हैं। पुलिस ने बिंदल पेपर मिल से भोपा बाइपास पर कई स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरु कर दिए है। पुलिस का कहना कि कई स्थानों पर बदमाश सीसीटीवी कैमरो में कैद है। उनकी बुलेट पर नम्बर प्लेट नहीं लगी हुई है, लेकिन बदमाशों की शिनाख्त के लिए प्रयास जारी की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।