Ballia Riverbank Erosion Control Work Launched near Bhavanandpur Village 10 करोड़ लागत से भवानंदपुर में 400 मीटर में होगा कटाव निरोधी कार्य, Begusarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsBallia Riverbank Erosion Control Work Launched near Bhavanandpur Village

10 करोड़ लागत से भवानंदपुर में 400 मीटर में होगा कटाव निरोधी कार्य

बलिया में भवानंदपुर गांव के समीप गंगा नदी से हो रहे कटाव को रोकने के लिए 10 करोड़ की लागत से कटाव निरोधक कार्य का शुभारंभ हुआ। विधायक सत्तानंद संबुद्ध ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ नारियल फोड़कर कार्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायFri, 18 April 2025 08:14 PM
share Share
Follow Us on
10 करोड़ लागत से भवानंदपुर में 400 मीटर में होगा कटाव निरोधी कार्य

बलिया, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के भवानंदपुर गांव के समीप गंगा नदी से हो रहे कटाव को रोकने को लेकर कटाव निरोध कार्य चलाये जाएंगे। इसको लेकर शुक्रवार को किशोर कुमार कंस्ट्रक्शन के द्वारा पूजा-अर्चना कर कटाव निरोधक कार्य का शुभारंभ किया गया। मौके पर पहुंचे विधायक सत्तानंद संबुद्ध उर्फ ललन यादव के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ नारियल फोड़कर कार्य की शुरुआत की गयी। प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि सह पंसस सुभाष राय, मुखिया प्रतिनिधि देवेंद्र चौधरी के साथ जल संसाधन विभाग के सहायक अभियंता दीपक कुमार, कनीय अभियंता अखिलेश कुमार के द्वारा भी नारियल फोड़ा गया। बताया गया है कि भवानंदपुर गांव के समीप करीब 10 करोड़ की लागत से 400 मीटर में कटाव निरोधक कार्य किए जाएंगे। मौके पर संवेदक किशोर कुमार, संवेदक के कनीय अभियंता राजीव कुमार सिंह, अभय मिश्र, मनीष शुक्ला, रामकुमार सिंह, पूर्व मुखिया पंकज कुमार, शंभू यादव, उपमुखिया राजीव चौधरी, वार्ड सदस्य राजेंद्र चौधरी, अरविंद झा, जनार्दन पंडित सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।