मुजफ्फरपुर में बीच सड़क पर पड़ा था कटा पैर, मच गई अफरातफरी; रेल पुलिस ने बताया पूरा मामला
- अस्पताल ले जाने के दौरान उसका कटा हुआ पैर कलमबाग चौक के पास गिर गया।। जिसके बाद कलमबाग चौक पर अफरातफरी मच गई। स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई।

बिहार के हाजीपुर-मुजफ्फरपुर रेलखंड के रामदयालु नगर स्टेशन पर चलती 12566 बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन से उतरने के दौरान रेलवे का संविदाकर्मी आकाश कुमार (23) गिर गया। उसका बाया पैर कमर के पास से कट गया। अस्पताल ले जाते वक्त शहर के कलमबाग चौक पर घायल का कटा पैर गिर गया। बीच सड़क पर कटा पैर देखकर अफरातफरी मच गई।
घटना की सूचना मिलने पर रेल पुलिस मुजफ्फरपुर की पुलिस आनन फानन में मौके पर पहुंचकर जख्मी को ठेला पर लादकर सदर अस्पताल ले गए। जहां से उसे एसकेएमसीएच फिर वहां से उसे पटना स्थित पीएमसीएच रेफर कर दिया। आकाश की स्थिति गंभीर बनी हुई है।
अस्पताल ले जाने के दौरान उसका कटा हुआ पैर कलमबाग चौक के पास गिर गया।। जिसके बाद कलमबाग चौक पर अफरातफरी मच गई। स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। सुबह साढ़े दस बजे तक बीच सड़क पर कटा हुआ पैर पड़ा रहा। स्थानीय लोगों ने उसे कपड़ा से ढंक दिया है। रेल थाना मुजफ्फरपुर के थानेदार रंजीत कुमार ने इसकी पुष्टि की है।
जीआरपी मुजफ्फरपुर की और से बताया गया कि जख्मी दानापुर रेल मंडल अंतर्गत पटना जंक्शन पर संविदा पर सफाई कर्मी के रूप में तैनात है। वह हाजीपुर में बिहार संपर्क क्रांति पर रामदयालु आने के लिए चढ़ा था। रामदयालु स्टेशन के पास ट्रेन के धीमा होने पर उतरने का प्रयास किया। इस दौरान वह गिरकर ट्रेन की चपेट में आकर जख्मी हो गया। फिलहाल इसे लेकर जख्मी या उसके परिजन का बयान नहीं मिल सका है। एसकेएमसीएच में जख्मी युवक का इलाज कराया जा रहा है।