Jamui car accident 3 friends died tragically retruning from wedding procession दोस्त की बारात से लौट रहे तीन युवकों की मौत, सड़क हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Jamui car accident 3 friends died tragically retruning from wedding procession

दोस्त की बारात से लौट रहे तीन युवकों की मौत, सड़क हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए

दोस्त की बारात से लौट रहे जमुई के तीन युवकों की सिकंदरा में दर्दनाक मौत हो गई। उनका एक दोस्त बुरी तरह घायल हुआ है, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, जमुईSat, 19 April 2025 10:52 AM
share Share
Follow Us on
दोस्त की बारात से लौट रहे तीन युवकों की मौत, सड़क हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए

Jamui Car Accident: बिहार के जमुई जिले में शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन दोस्तों की जान चली गई, जबकि एक घायल है। चारों युवक अपने एक दोस्त की बारात में गए थे। शादी समारोह से लौटने के दौरान सिकंदरा के महना पुल के पास उनकी तेज रफ्तार टाटा नेक्सन कार पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और पुर्जे-पु्र्जे बिखर गए। सभी युवक जमुई शहर के रहने वाले बताए जा रहे हैं। हादसे के बाद परिजन में कोहराम मच गया है।

मृतकों की पहचान विक्रम यादव, रिशु कुमार और बौआ गुप्ता के रूप में हुई है। वहीं, घायल का नाम रोहित कुमार है, उसका जमुई के सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है। चारों युवक शुक्रवार को अपने दोस्त राजा की बारात में गए थे। शादी से लौटते समय शनिवार अहले सुबह उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया। रोहित ने घायल अवस्था में घटना के बारे में थोड़ी जानकारी दी थी। बताया जा रहा है कि गाड़ी बौआ गुप्ता चला रहा था।

ये भी पढ़ें:अयोध्या से पूर्णिया जा रही बस अररिया में ट्रक से भिड़ी, दुल्हन समेत 34 घायल

तीन युवकों की एक साथ हादसे में जान चली जाने से जमुई शहर में मातम छा गया है। सदर अस्पताल के बाहर लोगों की भारी भीड़ जुट गई। बौआ गुप्ता केकेएम कॉलेज के सामने रहता था, उसके पिता का पूर्व में देहांत हो चुका है। दूसरा मृत युवक विक्रम कल्याणपुर के सुनील यादव का बेटा था। वहीं, घायल रोहित हरनाला मोहल्ले का रहने वाला है।

घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। मृतकों के शवों के पोस्टमार्टम की तैयारी की जा रही है।