सूबे की जनता चाह रही डबल इंजन की सरकार: प्रेम कुमार
सीवान में सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने विकास कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता एक बार फिर पीएम मोदी और सीएम नीतीश की सरकार चाहती है। उन्होंने तेजस्वी यादव पर भी टिप्पणी की कि...

सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के नई परिसदन में शुक्रवार को बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने विभाग की गहन समीक्षा के बाद प्रेस वार्ता की। इस दौरान उन्होंने कृषि व सहकारिता के क्षेत्र में केंद्र व राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे विकास के कार्यों की चर्चा की। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार फिर से बनाने के लिए मन बना चुकी है। प्रदेश की जनता चाह रही विकास डबल इंजन की सरकार रहे। क्योंकि उनके लिए यह गोल्डेन समय है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने आरजेडी सुप्रीमो व पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर चुटकी लेते हुए कहा कि हम कार्रवाई कर रहे हैं, वो संरक्षण देते थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।