कल्याण सिंह ग्राम उन्नति योजना से रोशन होंगी गांव की गलियां
Hardoi News - हरदोई में बाबू जी कल्याण सिंह ग्राम उन्नति योजना के तहत 20 ग्राम पंचायतों का चयन किया जाएगा। यहां आधुनिक सौर ऊर्जा से संचालित स्ट्रीट लाइटें लगाई जाएंगी, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में सुरक्षित प्रकाश...

हरदोई। प्रदेश सरकार द्वारा ग्रामीण विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुरू की गई बाबू जी कल्याण सिंह ग्राम उन्नति योजना के अंतर्गत इस वर्ष जनपद की 20 ग्राम पंचायतों को चुना जाएगा। यहां आधुनिक सौर ऊर्जा से संचालित स्ट्रीट लाइटें लगाई जाएंगी। पीओ नेडा खुर्शीद फारुख ने बताया इस योजना का मकसद ग्रामीण क्षेत्रों को सुरक्षित एवं निर्बाध रूप से मार्ग प्रकाश व्यवस्था उपलब्ध करवाना है। पीओ नेडा ने बताया योजना के तहत प्रत्येक चयनित ग्राम पंचायत में 10 सोलर स्ट्रीट लाइटें स्थापित की जाएगी। प्रत्येक स्ट्रीट लाइट की अनुमानित लागत लगभग 21 हजार रुपये होगी, जिसकी कीमत शासन स्तर से ही निर्धारित की गई है। स्ट्रीट लाइट में बैटरी, सोलर पैनल, एलईडी लाइट और पोल शामिल होगा, यह पूरी व्यवस्था ग्रिड से स्वतंत्र होगी। इससे बिजली कटौती का असर इन लाइटों पर नहीं पड़ेगा। योजना से दूर-दराज के पिछड़ी ग्राम पंचायतों को लाभान्वित किया जा सके। इसके लिए जनप्रतिनिधियों से प्रस्ताव आमंत्रित किए गए हैं। ग्राम पंचायत की जनसंख्या, पिछड़ापन, बिजली आपूर्ति की स्थिति, रात्रिकालीन गतिविधियां एवं सामाजिक सुरक्षा की दृष्टि से संवेदनशीलता आदि के आधार पर प्रस्ताव मिलने के बाद नेडा (नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विकास अभिकरण) द्वारा तकनीकी सर्वे किया जाएगा। यदि ग्राम पंचायत मानकों पर खरी उतरती है तो वहां पर सौर स्ट्रीट लाइटें लगाई जाएंगी। विभाग की ओर से सांसद जयप्रकाश, अशोक रावत, विधायक एवं मंत्री नितिन अग्रवाल, रजनी तिवारी, माधवेंद्र प्रताप सिंह रानू, आशीष सिंह आशू, रामपाल वर्मा, प्रभाष कुमार, श्याम प्रकाश, अलका सिंह अर्कवंशी एवं विधान परिषद सदस्य अवनीश सिंह व अशोक अग्रवाल से चयनित की जाने वाली ग्राम पंचायतों के चयन हेतु प्रस्ताव मांगते हुए पत्र भेज दिए गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।