Water Supply Crisis in Hardoi Villagers Demand Completion of Home Water Scheme टैंक निर्माण कार्य अधूरा, छह गांव पानी को तरस रहे , Hardoi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHardoi NewsWater Supply Crisis in Hardoi Villagers Demand Completion of Home Water Scheme

टैंक निर्माण कार्य अधूरा, छह गांव पानी को तरस रहे

Hardoi News - हरदोई जिले के पाली कस्बे में हर घर जल योजना ठेकेदारों की लापरवाही के कारण अधूरी है। अतरजी में शुद्ध पानी का सपना अधूरा रह गया है और ओवरहेड टैंक का निर्माण शुरू नहीं हुआ है। ग्रामीणों ने डीएम से काम...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईSat, 19 April 2025 11:19 AM
share Share
Follow Us on
टैंक निर्माण कार्य अधूरा, छह गांव पानी को तरस रहे

हरदोई। हरदोई जिले में पाली कस्बे के ग्रामीण क्षेत्र में हर घर जल योजना ठेकेदारों की मनमानी के आगे दम तोड़ती नजर आ रही है। शाहाबाद विकास खंड की ग्राम पंचायत अतरजी में लोगों का शुद्ध पानी का सपना कार्यदायी संस्था की सुस्ती के चलते अधूरा रह गया है। समय पूरा होने के बाद भी ओवरहेड टैंक का निर्माण शुरू नहीं हुआ। सोलर पैनल से डायरेक्ट नलकूप चलाकर एक गांव की पानी की सप्लाई चालू कर दी गई। बाकी छह गांव पानी के लिए तरस रहे हैं। काम को पूरा कराए जाने की मांग ग्रामीणों ने डीएम से की है। सात गांव की ग्राम पंचायत में सिर्फ अतरजी में पाइप लाइन बिछाई का काम किया गया है। वहीं छह गांव तक पाइप लाइन डालने का काम भी शुरू नही हुआ है। जबकि दिसम्बर 2024 तक काम पूरा होना था। चार माह अधिक होने के बाद भी ओवरहेड टैंक निर्माण के साथ अन्य कार्य अभी अधूरे पड़े हैं। अतरजी में योजना की लागत 4 करोड़ 12 लाख 65 हजार रुपये है। 375 किलो लीटर का ओवरहेड टैंक बनना है। गांव निवासी शशिकांत, अवधेश, कल्लू, मुकेश, उमेश, रघुवीर आदि ने बताया कि लगभग दस माह से काम बंद पड़ा है। दिसम्बर 2024 में पूरा होने वाला कार्य अगले कितने माह में पूरा होगा इसको लेकर ग्रामीण परेशान है। उनका कहना है कि हर घर जल योजना धरातल पर दम तोड़ रही है। जिम्मेदारों की अनदेखी के कारण योजना का लाभ लोगों को नहीं मिल रहा है। ओवरहेड टैंक के आधे बने पिलर मुंह चिढ़ा रहे हैं। ग्राम प्रधान मंजू देवी ने बताया कि अधूरे पड़े कार्य को पूर्ण कराने के लिए जल निगम के अधिकारियों से कई बार शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नही हो रही है। काम जल्द पूरा कराया जाए ताकि लोगों को शुद्ध पानी मिल सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।