Inquilabi Yuva Sabha Meeting Calls for Action Against Government Policies थोपे जा रहे कानून सामाजिक न्याय व लोकतंत्र पर सीधा हमला, Siwan Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsInquilabi Yuva Sabha Meeting Calls for Action Against Government Policies

थोपे जा रहे कानून सामाजिक न्याय व लोकतंत्र पर सीधा हमला

जीरादेई, एक संवाददाता।जीरादेई, एक संवाददाता। प्रखंड के विजयीपुर में इंकलाबी नौजवान सभा की जिला कमिटी की एक दिवसीय बैठक शुक्रवार को हुई। बैठक को इंकलाबी नौजवान सभा के राष्ट्रीय महासचिव नीरज ने संबोधित...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानSat, 19 April 2025 11:15 AM
share Share
Follow Us on
 थोपे जा रहे कानून सामाजिक न्याय व लोकतंत्र पर सीधा हमला

जीरादेई, एक संवाददाता। प्रखंड के विजयीपुर में इंकलाबी नौजवान सभा की जिला कमिटी की एक दिवसीय बैठक शुक्रवार को हुई। बैठक को इंकलाबी नौजवान सभा के राष्ट्रीय महासचिव नीरज ने संबोधित किया। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार द्वारा थोपे जा रहे वक्फ संशोधन कानून, यूएपीए, वन नेशन वन इलेक्शन, सीएए-एनआरसी जैसे कानून व प्रस्ताव इस देश की मूल आत्मा धर्मनिरपेक्षता, सामाजिक न्याय व लोकतंत्र पर सीधा हमला हैं। सत्ता में बैठे लोग देश की लोकतांत्रिक पहचान को धर्म, जाति व नस्ल के खांचों में बांटना चाहते हैं। देश के सारे संस्थान बेंचे जा रहे हैं। बिहार में नीतीश कुमार की 20 सालों से सरकार चल रही है लेकिन आज भी बिहार में कोई फैक्ट्री नहीं लगी। नौजवान अभी बिहार से बाहर जाकर रोजगार के भटक रहे हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं का आहृान किया कि बिहार से नीतीश कुमार को सत्ता से उखाड़ फेंकने के लिए इंकलाबी नौजवान सभा का राज्य सम्मेलन मई में होगा। राज्य सम्मेलन में सीवान से बड़ी भागीदारी होनी चाहिए। राज्य सम्मेलन से पहले सीवान में 10 हजार सदस्य बनाते हुए इंकलाबी नौजवान सभा का18 मई को जिला सम्मेलन किया जाएगा। जिला कमिटी की बैठक में विशाल यादव, सुनील पासवान, सुजीत कुशवाहा, जगजीतन शर्मा, अरविंद माली, अमित साह, पंकज यादव, कमलेश राम, मुन्ना यादव, इन्दल कुशवाहा, इंद्रजीत कुशवाहा व कमलेश राम आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।