Accident Claims Life of Mukesh in Basti Police Initiates Investigation सड़क हादसे में मौत मामले में केस, Basti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsAccident Claims Life of Mukesh in Basti Police Initiates Investigation

सड़क हादसे में मौत मामले में केस

Basti News - बस्ती के चमरौहा सियरापार निवासी आद्या प्रसाद ने बताया कि उनके बेटे मुकेश का एक्सीडेंट 16 अप्रैल को हुआ। रोशन चौधरी और आदित्य सिंह ने मुकेश को अस्पताल पहुँचाया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीSat, 19 April 2025 11:16 AM
share Share
Follow Us on
सड़क हादसे में मौत मामले में केस

बस्ती। कोतवाली के चमरौहा सियरापार निवासी आद्या प्रसाद ने तहरीर देकर बताया है कि गत 16 अप्रैल को उनके बेटा मुकेश उर्फ सूरज को घर से गांव निवासी रोशन चौधरी और वाल्टरगंज के पलान निवासी आदित्य सिंह साथ ले गए थे। रोशन की बाइक से निकले थे। शाम करीब चार से पांच बजे के बीच मुकेश का एक्सीडेंट हो गया। बाद में पता लगा कि पलाने व महादेवा के बीच लगे लोहे के खंभे के पास हादसा हुआ था। दोनों मुकेश को प्राइवेट अस्पताल ले गए। यहां से जिला अस्पताल रेफर, फिर ओपेक चिकित्सालय कैली रेफर कर दिया। यहां से बीआरडी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान मुकेश की मौत हो गई। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।