High Court Orders Removal of Decades-Old Illegal Occupation in Vishnoharpur Village हाईकोर्ट के आदेश पर विश्नोहरपुर में गरजा बुलडोजर, Basti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsHigh Court Orders Removal of Decades-Old Illegal Occupation in Vishnoharpur Village

हाईकोर्ट के आदेश पर विश्नोहरपुर में गरजा बुलडोजर

Basti News - कप्तानगंज के विश्नोहरपुर गांव में हाईकोर्ट के आदेश पर तहसील प्रशासन ने दशकों से हुए अवैध कब्जे को हटवाया। एसडीएम और पुलिस बल की मौजूदगी में कार्रवाई की गई, जिसमें विरोध का सामना करना पड़ा। ग्रामीणों...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीSat, 19 April 2025 11:07 AM
share Share
Follow Us on
हाईकोर्ट के आदेश पर विश्नोहरपुर में गरजा बुलडोजर

बस्ती। कप्तानगंज के विश्नोहरपुर गांव में गड्ढे और बंजर की जमीन पर दशकों से हुए कब्जे को हाईकोर्ट के आदेश पर तहसील प्रशासन ने हटवाया। इस दौरान एसडीएम हरैया मनोज प्रकाश और सीओ कलवारी प्रदीप तिवारी सहित पुलिस बल मौजूद रहा। कार्रवाई के दौरान पुलिस को विरोध का भी सामना करना पड़ा लेकिन सख्ती के कारण विरोध कर रहे लोग बैकफुट पर आ गए। हरैया तहसील के ग्राम गड़हा गौतम के राजस्व गांव बिशनोहरपुर गांव में सड़क के किनारे स्थित गढ्ढा और बंजर जमीन है। इस पर गांव के संतराम उपाध्याय और रीता का अवैध कब्जा था। इसे हटाने के लिए गांव के अजय कुमार पांडेय ने आलाधिकारी को शिकायत की थी। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने पर प्रयागराज हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की। इसकी सुनवाई करते हुए माननीय उच्च न्यायालय ने अगली सुनवाई की तिथि 25 अप्रैल निर्धारित करते हुए कार्रवाई में देरी पर कड़ी नाराजगी जताते हुए डीएम बस्ती से व्यक्तिगत हालतनामा तलब किया था। डीएम ने गंभीरता लेते हुए एसडीएम हरैया को टीम बनाकर अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया। तहसील प्रशासन ने पुलिस बल के साथ गढ्ढे और बंजर की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।