हाईकोर्ट के आदेश पर विश्नोहरपुर में गरजा बुलडोजर
Basti News - कप्तानगंज के विश्नोहरपुर गांव में हाईकोर्ट के आदेश पर तहसील प्रशासन ने दशकों से हुए अवैध कब्जे को हटवाया। एसडीएम और पुलिस बल की मौजूदगी में कार्रवाई की गई, जिसमें विरोध का सामना करना पड़ा। ग्रामीणों...
बस्ती। कप्तानगंज के विश्नोहरपुर गांव में गड्ढे और बंजर की जमीन पर दशकों से हुए कब्जे को हाईकोर्ट के आदेश पर तहसील प्रशासन ने हटवाया। इस दौरान एसडीएम हरैया मनोज प्रकाश और सीओ कलवारी प्रदीप तिवारी सहित पुलिस बल मौजूद रहा। कार्रवाई के दौरान पुलिस को विरोध का भी सामना करना पड़ा लेकिन सख्ती के कारण विरोध कर रहे लोग बैकफुट पर आ गए। हरैया तहसील के ग्राम गड़हा गौतम के राजस्व गांव बिशनोहरपुर गांव में सड़क के किनारे स्थित गढ्ढा और बंजर जमीन है। इस पर गांव के संतराम उपाध्याय और रीता का अवैध कब्जा था। इसे हटाने के लिए गांव के अजय कुमार पांडेय ने आलाधिकारी को शिकायत की थी। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने पर प्रयागराज हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की। इसकी सुनवाई करते हुए माननीय उच्च न्यायालय ने अगली सुनवाई की तिथि 25 अप्रैल निर्धारित करते हुए कार्रवाई में देरी पर कड़ी नाराजगी जताते हुए डीएम बस्ती से व्यक्तिगत हालतनामा तलब किया था। डीएम ने गंभीरता लेते हुए एसडीएम हरैया को टीम बनाकर अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया। तहसील प्रशासन ने पुलिस बल के साथ गढ्ढे और बंजर की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।