Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsCreative Summer Workshop for Kids in Prayagraj from May 24 to June 22
24 मई से आठ से 16 आयु वर्ग की कार्यशाला
Prayagraj News - प्रयागराज में 24 मई से ग्रीष्मकालीन कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यशाला 22 जून तक चलेगी। इसमें 8 से 11 वर्ष के बच्चों के लिए रंगमंच और 8 से 16 वर्ष के युवाओं के लिए चित्रकला कार्यशाला...
Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSat, 19 April 2025 11:16 AM

प्रयागराज। उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र की ओर से बच्चों में रचनात्मकता का गुण पैदा करने के लिए 24 मई से ग्रीष्मकालीन कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। कार्यशाला 22 जून तक केंद्र के परिसर में होगी। इसमें 24 मई से प्रस्तुति परक रंगमंच पर केंद्रित कार्यशाला में आठ से 11 वर्ष आयु के बच्चे हिस्सा ले सकेंगे तो 24 मई से सात जून तक आयोजित होने वाली चित्रकला कार्यशाला में आठ से 16 वर्ष तक के युवाओं को मौका दिया गया है। इसी तरह हरियाणवी लोक नृत्य कार्यशाला, शिल्पकला, कथक व लोकगीत व संस्कार गीत कार्यशाला भी की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।