Power Outage in Meerut Due to Storm Restoration Efforts Underway मेरठ: आंधी से टूटे बिजली के खंभे, कई इलाकों में बिजली ठप, Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsPower Outage in Meerut Due to Storm Restoration Efforts Underway

मेरठ: आंधी से टूटे बिजली के खंभे, कई इलाकों में बिजली ठप

Meerut News - मेरठ में शुक्रवार रात आई आंधी के कारण बिजली के खंभे और तार टूट गए, जिससे शहर के कई इलाकों में बिजली आपूर्ति ठप हो गई। आधी रात तक आधे से ज्यादा शहर में बिजली नहीं आई। कई गांवों में भी बिजली चालू नहीं...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठSat, 19 April 2025 11:20 AM
share Share
Follow Us on
मेरठ: आंधी से टूटे बिजली के खंभे, कई इलाकों में बिजली ठप

मेरठ। शुक्रवार रात आई आंधी में शहर से लेकर देहात तक टूटे बिजली के खंभे और तारों के चलते कई इलाकों में अभी भी बिजली आपूर्ति ठप है। आधे से ज्यादा शहर में आधी रात तक बिजली ठप रही। गंगानगर, सदर बाजार, गढ़ रोड पर कई इलाकों में अलसुबह बिजली आई, लेकिन 10 से 15 मिनट के बाद भी फिर बिजली गुल हो गई। शहर में कई ऐसे इलाके रहे, जिनमें रात नौ बजे से अभी तक बिजली आपूर्ति ठप है। मेरठ और बागपत जिले के 100 से अधिक गांवों में बिजली चालू नहीं हो पाई। गढ़ रोड स्थित दामोदर कॉलोनी में आंधी में बिजली की खंभा और तार टूट गए थे। शनिवार सुबह ग्यारह बजे तक भी बिजली गुल है। जागृति विहार सेक्टर-4 में भी रात नौ बजे से लेकर सुबह दस बजे तक बिजली ठप थी। लोगों ने बिजली के साथ पानी संकट भी झेला। बिजली ठप होने से इनवर्टर भी फेल हो गए। मुख्य अभियंता मेरठ जोन प्रथम प्रशांत कुमार का कहना है कि शहर में कुछ कॉलोनियां और गली-मोहल्ले ऐसे रह गए थे, जहां बिजली खंभे और तार आंधी में टूटने से बिजली गुल हो गई थी। इन सभी स्थानों पर सुबह से ही कर्मचारी लगे हैं और बाधित बिजली आपूर्ति सुचारू कराई जा रही है। मुख्य अभियंता मेरठ जोन द्वितीय यदुनाथ यथार्थ का कहना है कि देहात में 20 से 30 फीसदी इलाकों में रात में दिक्कत थी, वहां सुबह से ही कर्मचारी कार्य में जुटे हैं। दोपहर तक सभी इलाकों में बिजली आपूर्ति सुचारू कर ली जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।