दावा : असल में पीले थे प्रेम के प्रतिक लाल गुलाब
बीजिंग के वैज्ञानिकों ने एक जीनोमिक अध्ययन में खुलासा किया है कि लाल गुलाब वास्तव में पहले पीले थे। बीजिंग फॉरेस्ट्री यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने 205 गुलाबों के नमूनों का विश्लेषण किया और पाया कि सभी...

बीजिंग, एजेंसी। चीन के वैज्ञानिकों ने एक जीनोमिक अध्ययन में खुलासा किया है कि प्यार के प्रतीक लाल गुलाब वास्तव में कभी पीले रंग के हुआ करते थे। बीजिंग फॉरेस्ट्री यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने 205 गुलाबों के नमूनों का विश्लेषण कर यह चौंकाने वाला तथ्य सामने रखा है।
नेचर प्लांट्स जर्नल में प्रकाशित शोध के अनुसार, सभी गुलाबों का पूर्वज एक सिंगल-पंखुड़ी वाला पीला फूल था। वैज्ञानिकों ने ‘फ्लोरा ऑफ चाइना में दर्ज गुलाबों की 84 फीसदी प्रजातियों का डीएनए जांचा। इसके लिए उन्होंने 707 खास जीन और सिंगल न्यूक्लियोटाइड पॉलिमॉर्फिज्म जैसे जेनेटिक मार्कर्स का इस्तेमाल किया, जिससे गुलाब की विकास यात्रा और भौगोलिक फैलाव को समझा जा सका। अध्ययन में यह भी सामने आया कि गुलाब की उत्पत्ति केंद्रीय एशिया से नहीं, बल्कि चीन के दो क्षेत्रों से जुड़ी है, एक सूखा उत्तर-पश्चिमी इलाका जहां पीले और छोटे पत्तों वाले गुलाब मिलते हैं और दूसरा दक्षिण-पश्चिमी इलाका, जहां सफेद, खुशबूदार गुलाब पाए जाते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।