मुजफ्फरनगर : सड़क हादसों में दो लोगों की मौत, कोहराम मचा
Muzaffar-nagar News - मीरापुर में शुक्रवार रात दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। पहले हादसे में डॉ. राज को तेज गति से आई कार ने टक्कर मारी, जबकि दूसरे में सोहरन सिंह की कार टाटा मैजिक से भिड़ गई। पुलिस ने...

मीरापुर। कस्बे में शुक्रवार देर रात दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने पंचनामा भर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शुक्रवार देर रात कस्बे के मोहल्ला कोटला निवासी 57 वर्षीय डॉ. राज पुत्र प्रभुदयाल पंजाब नेशनल बैंक की कैथोड़ा शाखा के समीप पैदल सड़क पार कर रहे थे। तेज गति से आई अनियंत्रित कार ने उन्हें टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। वहीं, दूसरी तरफ दिल्ली-पौड़ी राजमार्ग पर सिकंदरपुर गेट के निकट एक टाटा मैजिक की सामने से आ रही कार से भिड़ंत हो गई। कार सवार जानसठ कोतवाली क्षेत्र के गांव तालड़ा निवासी 54 वर्षीय सोहरन सिंह पुत्र नवाब सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।