ट्रैक्टर की चपेट में आने से स्कूटी सवार की मौत
Basti News - बस्ती जिले में कटरा पानी टंकी के पास ट्रैक्टर की चपेट में आकर 25 वर्षीय नीरज की मौत हो गई। वह ऑटो पार्ट्स की दुकान पर काम करता था। हादसे में उसके साथी विनय कुमार गौतम गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने...

बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। जिले में शहर कोतवाली के बड़ेवन चौकी क्षेत्र में कटरा पानी टंकी के पास ट्रैक्टर की चपेट में आकर स्कूटी सवार की मौत हो गई। जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। प्रभारी कोतवाल ने बताया कि ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया गया है। मुकदमा दर्ज कर उचित कार्रवाई की जा रही है। मृतक संतकबीरनगर के रिठिया बाजार निवासी नीरज (25) बस्ती शहर में रहकर एक ऑटो पार्ट्स की दुकान पर काम करता था। शुक्रवार की देर रात हुए नीरज और विनय कुमार गौतम पुत्र आरके गौतम आवास विकास कॉलोनी एक साथ स्कूटी से कटरा पानी की टंकी के पास से गुजर रहे थे। तभी एक ट्रैक्टर की चपेट में आ गए। हादसे में दोनों का गंभीर रूप से घायल हो गए। कोतवाली पुलिस ने दोनों को जिला अस्पताल भिजवाया। जहां एक को चिकित्सा ने नीरज को मृत घोषित कर दिया, जबकि दूसरे को गंभीर चोट आई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।