अयोध्या से पूर्णिया शादी में जा रही बस अररिया में ट्रक से भिड़ी, दुल्हन समेत 34 लोग घायल
अररिया जिले के फारबिसगंज में शादी समारोह में जा रही एक बस की ट्रक से टक्कर हो गई। हादसे में शादी समारोह में जा रही दुल्हन समेत 34 लोग घायल हो गए। बस अयोध्या से पूर्णिया जा रही थी।

बिहार के अररिया जिले के फारबिसगंज में शुक्रवार को बस हादसे में 34 लोग घायल हो गए। उत्तर प्रदेश के अयोध्या से पूर्णिया की ओर जा रही एक निजी रिजर्व बस की ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई। बस में सवार सभी लोग शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। घायलों में दुल्हन और उसके परिवार एवं रिश्तेदार के लोग शामिल हैं। घायलों का फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज चल रहा है।
जानकारी के अनुसार, हादसा शुक्रवार सुबह फारबिसगंज थाना क्षेत्र के भजनपुर स्थित एनएच 27 पर हुआ। बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। बस में सवार सभी लोग अयोध्या के टांडा से पूर्णिया शादी में जा रहे थे। घायलों में बस पर सवार दुल्हन शिल्पा कुमारी , शिल्पी के पिता राजेश कुमार वर्मा, मां आरती देवी सहित लीलावती पति श्याम लाल , इंद्रसेन पिता महेंद्र सेन, श्यामल कुमार, गायत्री वर्मा, साधना वर्मा , इंदुवाला,अमर वर्मा, मोहन वर्मा, राकेश वर्मा, राज वर्मा आदि शामिल हैं।
दुल्हन के पिता राजेश वर्मा ने बताया कि वे लोग यूपी के टांडा अंबेडकर से पूर्णिया रिजर्व बस से जा रहे थे। शुक्रवार शाम में उनकी बेटी शिल्पा की शादी पूर्णिया निवासी गौरव कुमार सिंह से होने वाली है। मगर रास्ते में यह हादसा हो गया। बस हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। घायलों को फारबिसगंज अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल में सुबह अफरातफरी का माहौल रहा।
सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और रोड को क्लियर कराया गया। एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा ने बताया कि वाहन को जब्त कर लिया गया है। आगे की कार्यवाही की जा रही है।