PNB Celebrates Dr Ambedkar Jayanti Week with Employees Welfare Association पीएनबी में मनाया गया डॉ आंबेडकर की जयंती पखवारा, Ara Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAra NewsPNB Celebrates Dr Ambedkar Jayanti Week with Employees Welfare Association

पीएनबी में मनाया गया डॉ आंबेडकर की जयंती पखवारा

आरा में पंजाब नेशनल बैंक के एलडीएम कार्यालय में रविवार को ऑल इंडिया पीएनबी एससी-एसटी इम्पलाइज वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा डॉ भीमराव आंबेडकर का जयंती पखवारा मनाया गया। इस कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष बब्लू...

Newswrap हिन्दुस्तान, आराFri, 18 April 2025 08:56 PM
share Share
Follow Us on
पीएनबी में मनाया गया डॉ आंबेडकर की जयंती पखवारा

आरा, हिप्र.। पंजाब नेशनल बैंक के एलडीएम कार्यालय में रविवार को ऑल इंडिया पीएनबी एससी-एसटी इम्पलाइज वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में रविवार को डॉ भीमराव आंबेडकर का जयंती पखवारा मनाया गया। अध्यक्षता एसोसिएशन के मंडल अध्यक्ष बब्लू कुमार ने की और संचालन शाखा प्रबंधक पुष्पदेव राम ने किया। मुख्य अतिथि पीएनबी के मंडल प्रमुख संदीप कुमार डोंगरे व उप मंडल प्रमुख आरके राय थे। मौके पर बाबा साहेब के तैल चित्र पर माल्यार्पण किया गया। साथ ही मंडल प्रमुख व उप प्रमुख को बुके व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही बैंक के वरीय अधिकारी प्रदीप कुमार राम के रिटायर होने पर विदाई दी गई। समारोह को एसोसिएशन के अंचल सचिव सुनील कुमार, अनिल कुमार राम, श्रवण कुमार, प्रदीप कुमार, सिकंदर राम और एके दुर्ग ने संबोधित किया। मौके पर संगठन सचिव राहुल कुमार पासवान, सुनील कुमार, उमेश कुमार गौण, वेद प्रकाश, शंभु कुमार, सरोज कुमार, रंजन कुमार, रामनाथ राम, पवन कुमार व सुधन राम सहित अन्य मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।