jnu student union jnusu elections postponed why university take the decision जेएनयू में छात्र संघ चुनाव स्थगित, विश्वविद्यालय ने क्यों लिया यह फैसला?, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़jnu student union jnusu elections postponed why university take the decision

जेएनयू में छात्र संघ चुनाव स्थगित, विश्वविद्यालय ने क्यों लिया यह फैसला?

Jnusu Elections Postponed: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के छात्र संघ का चुनाव स्थगित कर दिया गया है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने इसकी वजह बताते हुए एक नोट जारी किया है।

Krishna Bihari Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 18 April 2025 08:59 PM
share Share
Follow Us on
जेएनयू में छात्र संघ चुनाव स्थगित, विश्वविद्यालय ने क्यों लिया यह फैसला?

जेएनयू में छात्र संघ चुनाव को स्थगित कर दिया गया है। इसको लेकर जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से एक नोट जारी किगया गया है। विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है कि सभी संबंधित पक्षों को सूचित किया जाता है कि 17 और 18 को चुनाव आयोग कार्यालय पर हिंसा और तोड़फोड़ की घटनाओं ने चुनाव प्रक्रिया को गंभीर रूप से बाधित किया है। असुरक्षा के माहौल को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने समूची चुनाव प्रक्रिया को रोकने का निर्णय लिया है।

नोटिस में आगे कहा गया है कि अगली सूचना तक उम्मीदवारों की अंतिम लिस्ट भी स्थगित कर दी गई है। चुनाव समिति चुनाव प्रक्रिया तभी शुरू करेगी जब चुनाव आयोग के सदस्यों की सुरक्षा प्रशासन और छात्र संगठनों की ओर से सुनिश्चित की जाएगी। चुनाव समिति यह भी मांग करती है कि प्रशासन हिंसा करने वालों के खिलाफ ऐक्शन ले। चुनाव समिति किसी भी तरह की धमकी और हिंसा को बर्दाश्त नहीं करेगी।

आधिकारिक बयान में आगे कहा गया है कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि चुनाव आयोग की ओर प्रशासन से पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराने की लगातार मांग की जाती रही। इसके बावजूद प्रशासन ने संतोषजनक तरीके से इस मांग पर जवाब नहीं दिया है। चुनाव आयोग निष्पक्ष और लोकतांत्रिक तरीके से चुनाव कराने के लिए प्रतिबद्ध है। चुनाव आयोग अब शांति बहाल होने के बाद ही इस मसले पर काम करना शुरू करेगा।

खबर अपडेट हो रही है।