संघ का प्रांतीय अधिवेशन संपन्न
Pratapgarh-kunda News - प्रतापगढ़ में सक्षम काशी प्रांत की बैठक हुई, जिसमें दिव्यांगजन के विकास पर चर्चा की गई। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कमलाकांत की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में कार्य योजना प्रस्तुत की गई। मुख्य अतिथि रमेश रहे...

प्रतापगढ़, संवाददाता। सक्षम काशी प्रांत की प्रांत योजना बैठक संघ कार्यालय गोपाल मंदिर में सक्षम के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कमलाकांत की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई। बैठक में कार्य योजना प्रांत प्रमुख घनश्याम ने प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ विभाग संघचालक रमेश रहे। बैठक में प्रमुख रूप से सुलतानपुर, प्रतापगढ़, कौशांबी, प्रयागराज के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
काशी प्रांत के प्रांत अध्यक्ष कुलदीप ने संबोधन में कहा कि सक्षम के माध्यम से हम दिव्यांगजन के क्षेत्र में उनके विकास के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। उन्होंने कहा कि हमें दिव्यांगजन को सक्षम बनाना है। बैठक में काशी प्रांत के सह प्रांत सचिव प्रयाग दत्त, प्रांत प्रमुख प्रयागराज के सचिव राजेश मिश्र, प्रांत महिला सह प्रमुख अंजली शुक्ला, कोषाध्यक्ष मनोज त्रिपाठी, उपाध्यक्ष शेषनारायण, सचिव रंजय मिश्र, सहसचिव आशुतोष ओझा, सक्षम के कार्यकर्ता निखिल आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।