Tragic Discovery Man Found Hanging in Daudpur Village Sitapur सीतापुर-जंगल में पेड़ से लटका मिला लापता अधेड़ का शव, Sitapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSitapur NewsTragic Discovery Man Found Hanging in Daudpur Village Sitapur

सीतापुर-जंगल में पेड़ से लटका मिला लापता अधेड़ का शव

Sitapur News - कमलापुर थाना क्षेत्र के दाउदपुर गांव में एक अधेड़ का शव पेड़ से लटका मिला। मृतक रामनरेश पिछले दो दिनों से लापता था और पारिवारिक कलह के चलते परेशान था। पुलिस ने शव को नीचे उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतापुरFri, 18 April 2025 08:54 PM
share Share
Follow Us on
सीतापुर-जंगल में पेड़ से लटका मिला लापता अधेड़ का शव

कमलापुर गांव थाना क्षेत्र के दाउदपुर गांव की घटना सीतापुर, संवाददाता। थाना कमलापुर क्षेत्र के दाउदपुर गांव स्थित जंगल में उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक अधेड़ का शव पेड़ से लटका हुआ मिला। ग्रामीणों द्वारा सूचना दिए जाने पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को नीचे उतरवाया और जांच-पड़ताल शुरू की। पुलिस ने मृतक की पहचान रामनरेश पुत्र लल्लू निवासी गांव पताराकला थाना कमलापुर क्षेत्र के रूप में की है। बताया जा रहा है कि रामनरेश पिछले दो दिनों से लापता था। परिजनों ने उसकी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल पाया था। ग्रामीणों ने बताया कि पारिवारिक कलह के चलते परेशान होकर वह दो दिन पहले अचानक घर से लापता हो गया था। शुक्रवार सुबह उसका शव दाऊदपुर के जंगल में पेड़ से लटका मिला, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मौत की सूचना घर पहुंचते ही चीख पुकार मच गई। थाना प्रभारी प्रदीप सिंह ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया कि घटना की जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।