Greater Noida to Develop India s First Fintech City Attracting Top Investors यीडा क्षेत्र में फिनटेक सिटी को विकसित करने की तैयारी शुरू, Noida Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsNoida NewsGreater Noida to Develop India s First Fintech City Attracting Top Investors

यीडा क्षेत्र में फिनटेक सिटी को विकसित करने की तैयारी शुरू

- 22 अप्रैल को वित्तीय कारोबार से जुड़े उद्यमियों के साथ बैठक होगी, जल्द भूखंड

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाFri, 18 April 2025 08:55 PM
share Share
Follow Us on
यीडा क्षेत्र में फिनटेक सिटी को विकसित करने की तैयारी शुरू

ग्रेटर नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। सेक्टर-11 में फिनटेक सिटी को विकसित करने की तैयारी शुरू हो गई है। निवेशकों को आकर्षित करने के लिए 22 अप्रैल को प्राधिकरण कार्यालय में बैठक होगी, जिसमें वित्तीय कारोबार से जुड़ी टॉप 500 फॉर्च्यून कंपनी एवं संस्थाओं को आमंत्रित किया गया है। उत्तर भारत की पहली फिनटेक सिटी आर्थिक गतिविधियों का केंद्र बनेगी। इसे 250-250 एकड़ के तीन चरणों में कुल 750 एकड़ में विकसित करने की योजना है। एयरपोर्ट व फिल्म सिटी के आने से निवेश को लेकर बढ़ी संभावनाओं के बारे में बताएंगे। फिनटेक में निवेश करने वाली कंपनियों को अलग से लाइसेंस लेने की जरूरत नहीं होगी। फिनटेक को विकसित करने के लिए सिंगापुर, दुबई और गुजरात की गिफ्ट सिटी का अध्ययन किया गया है। इसका खाका तैयार हो चुका है। इसके अलावा वित्तीय कारोबारियों को यहां निवेश के लिए आकर्षक ऑफर दिए जाएंगे व निवेश करने पर सरकार की ओर से मिलने वाली सुविधा के बारे में भी बताया जाएगा। प्राधिकरण की अगले महीने में फिनटेक के लिए भूखंड योजना निकालने की तैयारी है। फिनटेक में ब्लॉक चेन, पेमेंट, एक्सचेंज, रिसर्च, डिजिटल मनी, ऑनलाइन बैंकिंग निवेश और अन्य वित्तीय संस्था आएंगी। यहां आने वाली कंपनियों को कई विशेष सुविधा भी मिलेंगी। शतप्रतिशत निवेश वाली कंपनी को 75 प्रतिशत लैंड सब्सिडी मिलेगी। कंपनियों को आरएंडडी के लिए पांच साल तक पैसा मिलेगा। साथ ही कौशल विकास के लिए प्रति व्यक्ति 50 हजार रुपये प्रति वर्ष मिलेगा।

---

वित्तीय क्षेत्र की कंपनियां आएंगी

फिनटेक के अंतर्गत वह कंपनियां आती हैं, जो प्रौद्योगिकी, सॉफ्टवेयर और इंटरनेट के उपयोग के माध्यम से ग्राहकों को बैंकिंग और बीमा जैसी वित्तीय सेवाएं प्रदान करती हैं। इस फिनटेक सिटी में ऑनलाइन बैंकिंग, निवेश, रिसर्च, क्राउड फंडिंग, डिजिटल मनी, स्टॉक एक्सचेंज, बीमा कंपनियां, शॉपिंग सेंटर, ई-पेमेंट गेटवे प्लेटफॉर्म जैसी निजी और सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों को भूखंड आवंटित किए जाएंगे।

---

इन कंपनियों के कारोबारी होंगे शामिल

22 अप्रैल को होने वाली बैठक में पे-10, एसवेयर फिनटेक सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड, टारेंटो टेक्नोलॉजी, स्टैण्डर्ड चार्टर्ड बैंक, पे-यू, प्रोटीन ई-गव टेक्नोलॉजी, एमस्वाइप टेक्नोलॉजी, इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक, भारती-पे सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड, भारत-पे, ट्रांसकॉर्प इंटरनेशनल लिमिटेड, वाय-पे, सीसी एवेन्यू, ईजबज, एम2पी फिनटेक के कारोबारी दिल्ली, कोची, गुरुग्राम, नोएडा, मेरठ, बेंगलुरू, मुंबई, जयपुर से हिस्सा लेने के लिए पहुंचेंगे। कारोबारी ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों माध्यम से जुड़ेंगे।

---

22 अप्रैल को होने वाली बैठक की तैयारी पूरी हो चुकी है। वित्तीय कारोबारियों को यमुना सिटी में निवेश के लाभ व सरकार के आकर्षक ऑफर देकर निवेश के लिए आकर्षित किया जाएगा।

- डॉ. अरुणवीर सिंह, सीईओ यमुना प्राधिकरण

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।