348 seats decided uncontested in Assam panchayat polls, NDA secures 325 of them CM Himanta Biswa Sarma असम पंचायत चुनावों में भाजपा का डंका, 348 सीटों पर निर्विरोध फैसला; 325 पर NDA की जीत, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़348 seats decided uncontested in Assam panchayat polls, NDA secures 325 of them CM Himanta Biswa Sarma

असम पंचायत चुनावों में भाजपा का डंका, 348 सीटों पर निर्विरोध फैसला; 325 पर NDA की जीत

असम राज्य निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने कहा कि निर्विरोध सीटों की संख्या शनिवार को जारी की जाएगी। पंचायत चुनाव के लिए मतों की गिनती 11 मई को होगी।

Pramod Praveen पीटीआई, गुवाहाटीFri, 18 April 2025 09:14 PM
share Share
Follow Us on
असम पंचायत चुनावों में भाजपा का डंका, 348 सीटों पर निर्विरोध फैसला; 325 पर NDA की जीत

असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व सरमा ने शुक्रवार को दावा किया कि राज्य में पंचायत प्रणाली की कुल 348 सीटों पर निर्विरोध फैसला हुआ है, जिनमें से 325 सीटें भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) ने जीती हैं। त्रिस्तरीय पंचायत प्रणाली के लिए मतदान दो चरणों में दो मई और सात मई को कराए जाएंगे। सरमा ने कहा कि पंचायत चुनाव के लिए नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 18 अप्रैल थी।

भाजपा नेता ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में दावा किया, ‘‘अब तक प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार, एनडीए ने पहले ही 37 जिला परिषद (35 भाजपा और दो असम गण परिषद) और 288 आंचलिक पंचायत (259 भाजपा और 29 असम गण परिषद) सीटें निर्विरोध जीत ली हैं।’’ सरमा द्वारा साझा किए गए चार्ट के अनुसार, निर्दलीय उम्मीदवारों ने आंचलिक परिषद की 15 सीटें निर्विरोध हासिल की हैं जबकि कांग्रेस ने 9 और एआईयूडीएफ ने एक सीट निर्विरोध जीती है।

विशाल और अभूतपूर्व जनादेश

सरमा ने कहा, ‘‘यह असम के राजनीतिक इतिहास में एक विशाल और अभूतपूर्व जनादेश है। यह राजग और हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के प्रति असम के लोगों के असीम विश्वास और अपार प्रेम को दर्शाता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमें विश्वास है कि जब अंतिम चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे, तो यह संख्या और भी प्रभावशाली होगी।’’

ये भी पढ़ें:JNU में छात्र संघ चुनाव स्थगित, क्यों लिया यह फैसला? स्टूडेंट यूनियन में तकरार
ये भी पढ़ें:राहुल के बाद खरगे का बिहार दौरा; पटना-बक्सर में रैली, कांग्रेस नेताओं संग बैठक
ये भी पढ़ें:तेजस्वी यादव ही महागठबंधन के सीएम फेस, बिहार चुनाव पर आरजेडी की दो-टूक

निर्विरोध सीटों की संख्या शनिवार को जारी होगी

राज्य निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने कहा कि निर्विरोध सीटों की संख्या शनिवार को जारी की जाएगी। पंचायत चुनाव के लिए मतों की गिनती 11 मई को होगी। ग्राम पंचायतों में कुल 21,920 सीटें, आंचलिक परिषदों में 2,192 सीटें और जिला परिषदों में 397 सीटें हैं। राज्य के 34 जिलों में से 27 में पंचायत चुनाव हो रहे हैं, जबकि शेष सात स्वायत्त परिषदों द्वारा शासित हैं। पंचायत चुनावों में कुल 1.80 करोड़ लोग मतदान करने के पात्र हैं।