After Rahul Gandhi Kharge visits Bihar Rally in Patna Buxar election discussion with Congress leaders राहुल गांधी के बाद खरगे का बिहार दौरा; पटना-बक्सर में रैली, कांग्रेस नेताओं के साथ चुनावी चर्चा, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़After Rahul Gandhi Kharge visits Bihar Rally in Patna Buxar election discussion with Congress leaders

राहुल गांधी के बाद खरगे का बिहार दौरा; पटना-बक्सर में रैली, कांग्रेस नेताओं के साथ चुनावी चर्चा

बीते तीन महीने में राहुल गांधी 3 बार बिहार आ चुके हैं। अब कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे दो दिवसीय बिहार दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान खरगेे पटना और बक्सर में रैली करेंगे। और फिर कांग्रेस के सीनियर नेताओं के साथ चुनावी रणनीति पर चर्चा करेंगे।

sandeep लाइव हिन्दुस्तान, पटनाFri, 18 April 2025 09:04 PM
share Share
Follow Us on
राहुल गांधी के बाद खरगे का बिहार दौरा; पटना-बक्सर में रैली, कांग्रेस नेताओं के साथ चुनावी चर्चा

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे बिहार दौरे पर आ रहे हैं। वे 19 अप्रैल को बक्सर और 20 अप्रैल को पटना में सभा को संबोधित करेंगे। दोनों जगहों पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के साथ ही पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ वे बैठक भी करेंगे। कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के आगमन को देखते हुए आवश्यक तैयारियां की जा रही है। वे 19 अप्रैल को एससी प्रकोष्ठ की ओर से आयोजित जनसभा को बक्सर में संबोधित करेंगे। इसके बाद वे पटना आ जाएंगे। पटना में 20 अप्रैल को बापू सभागार में पार्टी के सम्मेलन का आयोजन किया गया है। दोनों स्थानों पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पार्टी के स्तर पर तैयारियां की जा रही है। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को टास्क सौंपा गया है। अपने बिहार दौरे में कांग्रेस अध्यक्ष इस साल बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भी पार्टी नेताओं के साथ मंत्रणा करेंगे।

खरगे बक्सर के दलसागर मैदान में आयोजित जय बापू-जय भीम-जय संविधान कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद वे पटना में संविधान सुरक्षा कार्यक्रम में शामिल होंगे। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष कार्यक्रम को लेकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार ने शुक्रवार को बक्सर के दलसागर खेल मैदान और चुरामनपुर में बन रहे हेलीपैड का निरीक्षण किया। आपको बता दें बिहार चुनाव को लेकर इस बार कांग्रेस पूरी तरह एक्टिव है। बीते तीन महीनों में राहुल गांधी तीन बार बिहार दौरे पर आ चुके हैं। और अब कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे बिहार आ रहे हैं।

ये भी पढ़ें:महागठबंधन में सीट बंटवारे का फॉर्मूला सेट, इन दो फैक्टर पर रहेगा जोर
ये भी पढ़ें:तेजस्वी यादव ही महागठबंधन के सीएम फेस, बिहार चुनाव पर आरजेडी की दो-टूक

खरगे का दो दिवसीय दौरा महागठबंधन की दूसरी बैठक से पहले हो रहा है। दूसरी बैठक का आयोजन प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में होगा। इसको लेकर भी रणनीति पर चर्चा हो सकती है। बताया जा रहा है कि दूसरी बैठक में सीट बंटवारे समेत कई अहम मुद्दों पर चर्चा हो सकती है।