रिश्वत लेने के आरोपित राजस्व कर्मचारी के खिलाफ आरोप गठित
मुजफ्फरपुर के राजस्व कर्मचारी जसपाल कुमार पर रिश्वत लेने का आरोप लगाया गया है। निगरानी विभाग ने उन्हें 20 हजार रुपये लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया था। निलंबन के बाद उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।...

मुजफ्फरपुर, मुख्य संवाददाता। कुढ़नी अंचल अंतर्गत कार्यरत राजस्व कर्मचारी जसपाल कुमार पर रिश्वत लेने के मामले में आरोप गठित कर दिया गया है। कुढ़नी सीओ ने प्रपत्र क गठित करते हुए अपर समाहर्ता को रिपोर्ट भेज दी है। इसका अवलोकन करने के बाद डीएम के पास भेजा जाएगा। उनके स्तर से स्वीकृति मिलने के बाद विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी।
राजस्व कर्मचारी जसपाल को 20 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ निगरानी विभाग की टीम ने गिरफ्तार किया था। इसके बाद आरोपित कर्मी को निलंबित कर दिया गया था। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय औराई प्रखंड कार्यालय निर्धारित किया गया है। पिछले दिनों डीएम ने आरोप गठन करते हुए रिपोर्ट देने का निर्देश दिया था। इसके आलोक में सीओ ने प्रपत्र क गठित करते हुए रिपोर्ट भेज दी है। मालूम हो कि दाखिल खारिज करने के नाम पर महंथ मनियारी के नवीन कुमार से 20 हजार रुपये रिश्वत की मांग की गई थी। पीड़ित ने इसकी शिकायत निगरानी विभाग से की थी। जांच में मामला सत्य पाए जाने पर प्राथमिकी दर्ज की गई और रंगेहाथ रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया गया था। पिछले दिनों निगरानी विभाग की अनुशंसा पर अभियोजन चलाने की स्वीकृति भी प्रदान कर दी गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।