Protests Erupt in Sukhpura Demanding Justice for Terror Victims सुखपुरा और बेल्थरारोड में निकाला कैंडल मार्च, Balia Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalia NewsProtests Erupt in Sukhpura Demanding Justice for Terror Victims

सुखपुरा और बेल्थरारोड में निकाला कैंडल मार्च

Balia News - सुखपुरा में भाजपा कार्यकर्ताओं ने आतंकवादी हमले में मरे लोगों की आत्मा की शांति के लिए और आतंकियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए आक्रोश मार्च निकाला। कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की...

Newswrap हिन्दुस्तान, बलियाThu, 24 April 2025 11:16 PM
share Share
Follow Us on
सुखपुरा और बेल्थरारोड में निकाला कैंडल मार्च

सुखपुरा। आतंकी हमले में मरे लोगों की आत्मा की शांति के लिए तथा आतंकियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं ने गुरुवार की शाम कस्बा में आक्रोश मार्च निकाला। हाथ में मोमबत्ती लेकर निकले कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की। आक्रोश मार्च चौराहा से निकल कर मुख्य बाजार होते हुए शहीद स्मारक पर समाप्त हुआ। वहां लोगों ने पहलगाम में जान गंवाने वाले पर्यटकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर नितेश सिंह, राकेश महाजन, जितेन्द्र गुप्ता, बबलू सिंह, प्रकाश उपाध्याय आदि थे। हिसं बेल्थरारोड के अनुसार स्वर्णकार समाज ने गुरुवार की शाम कैंडल मार्च निकाला। रेलवे प्रांगण से प्रारंभ होकर कैंडल मार्च नगर भ्रमण के बाद चरण सिंह त्रिमुहानी पहुंचा, जहां गतात्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की गयी। लोगों में गम के साथ गुस्सा भी था। इस दौरान अनूप कुमार हेमकर, विवेक सर्राफ, राजेश वर्मा, सर्वजीत, बबलू वर्मा दीपक, यशवीर सिंह, सूरज सर्राफ, प्रदीप वर्मा, चंद्रभूषण वर्मा, सिंटू वर्मा आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।