Global Leaders Support India After Pahalgam Attack Solidarity Against Terrorism पहलगाम:: आतंक के खिलाफ भारत के साथ दुनिया, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsGlobal Leaders Support India After Pahalgam Attack Solidarity Against Terrorism

पहलगाम:: आतंक के खिलाफ भारत के साथ दुनिया

नई दिल्ली में पहलगाम हमले के बाद, कई विश्व नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन कर समर्थन जताया है। फ्रांस, जॉर्डन, इटली, जापान और इजरायल के नेताओं ने कहा कि वे भारत के साथ हैं। मुस्लिम देशों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 24 April 2025 11:15 PM
share Share
Follow Us on
पहलगाम::  आतंक के खिलाफ भारत के साथ दुनिया

नई दिल्ली, एजेंसी। पहलगाम हमले के बाद दुनिया के कई देशों के नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन कर घटना की जानकारी ली है। नेताओं ने कहा है कि आतंक के खिलाफ लड़ाई में वे भारत के साथ हैं। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों, जॉर्डन के किंग अब्दुल्ला-2, इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी, जापान के प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा और इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेत्नयाहू ने प्रधानमंत्री को फोन कर कहा है कि वे उनके साथ हैं। बेंजामिन नेत्न्याहू ने कहा कि आतंक के खिलाफ लड़ाई में वे भारत के साथ खड़े हैं। जापान के प्रधानमंत्री ने कहा कि आतंक को किसी हाल में स्वीकार नहीं किया जाएगा। इसी तह भारत में यूरोपीयन आयोग के प्रतिनिधि मंडल ने एक्स पर पोस्ट में घटना को लेकर दुख प्रकट किया है।

मुस्लिम देश भी स्तब्ध

मुस्लिम देशों ने पहलगाम में पर्यटकों पर हुए हमले की अलोचना करते हुए दर्दनाक और शर्मनाक करार दिया है। ईराक, जॉर्डन, कतर और लीग ऑफ अरब स्टेट ने हमले की निंदा करते हुए कहा कि वे पीड़ित परिवारों के साथ हैं। देशों ने कहा है कि घटना स्तब्ध करने वाली है। आतंकवाद को किसी हाल में स्वीकार नहीं किया जाना चाहिए। मुस्लिम देशों ने कहा है कि हमले में मारे गए लोगों की भरपाई नहीं हो सकती।

..............

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।