12 पावर स्टेशनों से रोटेशन से मिल रही बिजली,उपभोक्ताओं में त्राहिमाम
- अरार मोड़ स्थित पावर ग्रिड के मेन बेस बार में पिछले चार दिनों से चल रहा रख ररखाव का कार्यआपूर्ति में लगातार हो रही कटौती कैप्शन- 67 शहर के अरार मोड़ स्थित पावर ग्रिड जहां से गोपालगंज डिविजन इलाके...

गोपालगंज। हमारे प्रतिनिधि शहर के अरार मोड़ स्थित ग्रिड में लगे छह पावर ट्रांसफार्मरों के कंट्रोल पैनल में चल रहे रख-रखाव कार्य को लेकर जिले के 12 पावर सब स्टेशनों की बिजली आपूर्ति रोटेशन पर हो रही है। जिसके चलते भीषण गर्मी के बीच उपभोक्ता परेशान हैं। मिली जानकारी के अनुसार बिजली आपूर्ति के लिए ग्रिड में दो सौ एमवीए के तीन व 50 एमवीए के तीन पावर ट्रांसफार्मर लगाए गए हैं। जिससे जिले के बरौली, झंझवा, चंदनटोला, मांझागढ़, थावे, मीरगंज के कुछ इलाके, तिरविरवां, बलुआ टोला, अरार मोड़, हजियापुर, कुचायकोट, बैकुंठपुर, गम्हारी आदि पावर सब स्टेशनों को बिजली आपूर्ति की जाती है। गर्मी में लोड बढ़ने के चलते ग्रिड के पावर ट्रांसफार्मरों के कंट्रोल पैनल में खराबी आ गई थी। जिससे इन पावर सब स्टेशनों को आपूर्ति करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। ऐसे में बिजली कंपनी के इंजीनियर पिछले चार दिन से एक-एक कर सभी पावर ट्रांसफार्मरों के पैनल में रखरखाव का कार्य कर रहे हैं। ट्रांसफार्मर में कार्य होने के चलते पावर सब स्टेशनों को मांग के अनुसार बिजली नहीं मिल पा रही है। जिससे रोटेशन पर आपूर्ति हो रही है। ग्रिड के कार्यपालक अभियंता विराज कुमार सिंह ने बताया कि गुरुवार को दो सौ एमवीए के तीन व 50 एमवीए के दो पावर ट्रांसफार्मरों के पैनल का कार्य पूर्ण कर लिया गया। अब पावर सब स्टेशनों को मांग के अनुसार बिजली मिलनी शुरू हो जाएगी। 185 मेगावाट जिले में हो रही बिजली की आपूर्ति बिजली कंपनी के अनुसार गर्मी बढ़ने के साथ ही जिले में बिजली की मांग बढ़ कर 185 मेगावाट हो गयी है। इसमें हथुआ ग्रिड से 95 व अरार मोड़ स्थित ग्रिड से 90 मेगावाट आपूर्ति की जा रही है। पिछले महीने तक दोनों ग्रिड से महज सौ से 110 मेगावाट बिजली की आपूर्ति की जा रही थी। लेकिन भीषण गर्मी के बीच अचानक 75 मेगावाट बिजली आपूर्ति की मांग बढ़ी है। केन्द्रीय लोड डिस्पैच सेंटर से जिले के दोनों ग्रिडों को अब तक मांग के अनुसार बिजली की आपूर्ति की जा रही है। रात में बिजली कटने से रतजगा कर रहे लोग पिछले चार दिनों से गोपालगंज डिविजन के 12 पावर सब स्टेशनों से रोटेशन के अनुसार बिजली आपूर्ति होने से उपभोक्ता परेशान हैं। रात के समय एक से दो घंटे के लिए लोड शेडिंग होने के चलते ग्रामीण इलाकों के हजारों लोग रतजगा कर रहे हैं। खासकर मांझागढ़, बरौली, बैकुंठपुर, सिधवलिया, कुचायकोट व थावे प्रखंडों में भीषण गर्मी के बीच स्थिति बद से बदतर बनी हुई है। बिजली कटने के चलते छोटे-छोटे बच्चों के लेकर बुजुर्ग तक परेशान दिख रहे हैं। मांझागढ़ के मोहल्लों में रही बिजली गुल मांझागढ़ । प्रखंड में बिजली आपूर्ति चरमराने से उपभोक्ता परेशान हैं। हर आधे घंटे पर पावर कट होने से उपभोक्ताओं में आक्रोश है। तापमान बढ़ने व भीषण गर्मी में सुचारू रुप से बिजली आपूर्ति न होने से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मांझागढ़ बाजार के कई मोहल्ले में बुधवार की रात्रि लोगों को बिजली नहीं मिली। पूर्व उपप्रमुख ब्रजभूषण यादव मुन्ना ने बताया कि बिजली कंपनी को लोगों की परेशानी से कोई मतलब नहीं है। रात्रि के अंधेरे में लोगों को सांप , बिच्छू आदि का डर लगा रहता है। लोग छतों पर सोने के लिए मजबूर हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।