ऑनलाइन व्यापार का लालच ठगे 6.96 लाख की ठगी
Muzaffar-nagar News - ऑनलाइन व्यापार का लालच ठगे 6.96 लाख की ठगी ऑनलाइन व्यापार का लालच ठगे 6.96 लाख की ठगी ऑनलाइन व्यापार का लालच ठगे 6.96 लाख की ठगी ऑनलाइन व्यापार

ऑनलाइन व्यापार में मोटा मुनाफा कमाने का लालच देकर साइबर ठगों ने बैंक खाते से 6.96 लाख रुपए निकाल लिए। साइबर थाने ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। शहर निवासी मनीष की बेटी लखनऊ से बीडीएस की पढाई कररही है। उसके मोबाइल पर एक लिंक आया जिसके बाद उसने चेट शुरु कर दी। बेटी को आनलाइन व्यापार में मोटा मुनाफा होने का लालच दिया गया। बेटी ने अपने खाते से 1.70 लाख रुपये चेट करने वाले व्यक्ति के खाते में ट्रांसफर कर दिए। उसे बताया कि पैसा व्यापार में लगा दिया गया था, लेकिन कोई मुनाफा नहीं दिया गया। पैसे वापस मांगने पर आरोपियों ने पैसे नहीं लौटाए। घर पर आकर उसने मां को मामले की जानकारी दी। उसके बाद चेट करने वाले आरोपी ने रुपये वापस देने का वादा कर तीन चेक के माध्यम से उसके बैंक खाते से लाखों रुपए फिर से निकाल लिए। पीडित ने बताया कि बैंक खाते से 6.96 लाख रुपए धोखाधडी कर निकाले गए है।
----
पार्ट टाइम जॉब का झांसा देकर लाखों ठगे
मुजफ्फरनगर। नई मंडी के अलमासपुर निवासी राधिका ने साइबर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि नेट पास करने के बाद वह सहायक प्रोफेसर की तैयारी कर रही है। उसके मोबाइल पर आनलाइन शिक्षण कार्य के आवेदन करने के लिए लिंक आया। लिंक पर क्लिक करने के पश्चात उसे एक व्हाट्सएप पर ले गया। यहां उसकी स्वाति नाम की युवती से बात हुई। उसने पार्ट टाइम जॉब करने के नाम चार टास्क दिए। टास्क पूरा कर जीती रकम देने के नाम पर उसके बैक खाते से 15 बार में अलग अलग 7.47 लाख रुपए रजिस्ट्रेशन फीस बताकर जमा करा लिए गए। उसकी जीती रकम नहीं दी। आरोपी रकम वापस करने के नाम पर 4 लाख की डिमांड कर रहा है। साइबर थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।