Demand for Postgraduate Studies in Shivhar Abhay Nath Singh Appeals to Governor and CM जिले में स्नातकोत्तर की पढ़ाई शुरू हो, Sitamarhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsDemand for Postgraduate Studies in Shivhar Abhay Nath Singh Appeals to Governor and CM

जिले में स्नातकोत्तर की पढ़ाई शुरू हो

शिवहर जिले में स्नातकोत्तर की पढ़ाई की व्यवस्था की मांग डा. अभय नाथ सिंह ने राज्यपाल और मुख्यमंत्री से की है। उन्होंने ज्ञापन भेजकर बताया कि शिवहर राज्य का सबसे पिछड़ा जिला है और यहां स्नातकोत्तर की...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीFri, 25 April 2025 02:32 AM
share Share
Follow Us on
जिले में  स्नातकोत्तर की पढ़ाई शुरू हो

शिवहर। शिवहर जिले में स्नातकोत्तर की पढ़ाई शुरू करने की मांग डा. अभय नाथ सिंह ने राज्यपाल एवं सीएम से की है। उन्होंने इस संबंध में ज्ञापन भेज कर कहा है कि शिवहर राज्य का सबसे पिछड़ा जिला है। इसके बावजूद अभी तक वहां स्नातकोत्तर की पढ़ाई की व्यवस्था नहीं हुई है। जिस कारण वद्यिाथियों को पढ़ाई में दक्कित होती है। उन्होंने पत्र में कहा है कि बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर बिहार वश्विवद्यिालय के अधीन छह जिले हैं आबादी और महावद्यिालय के संख्या के अनुपात में स्नातकोत्तर महावद्यिालयों की संख्या काफी कम है। वश्विवद्यिालय के विभागों और महावद्यिालय में स्नातकोत्तर की सीट कम रहने के कारण बड़ी संख्या में स्नातक उत्तीर्ण वद्यिार्थी स्नातकोत्तर की पढ़ाई से वंचित रह जाते हैं। ऐसे में स्नातकोत्तर की सीट बढ़ाई जाए ताकि इस क्षेत्र के बच्चों को लाभ मिल सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।