सत्तू विक्रेता से फर्जी कंपनी का मालिक बना राजेंद्र नेपाल फरार
मुजफ्फरपुर में सोनपुर रेल थाना पुलिस मोतिहारी के भटहां स्थित फर्जी आरपीएफ प्रशिक्षण कैंप की जांच कर रही है। राजेंद्र तिवारी, जो एक फर्जी कंपनी चलाता था, का नाम चार्जशीट में आया है। उसकी गिरफ्तारी के...

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। रेल थाना सोनपुर की पुलिस मोतिहारी के भटहां स्थित आरपीएफ के फर्जी प्रशिक्षण कैंप मामले की जांच तेजी से कर रही है। मोतिहारी के दीपक तिवारी व सक्षम श्रीवास्तव के खिलाफ दाखिल चार्जशीट में शातिरों की करतूत को पुलिस ने बयां किया है। बताया है कि मुजफ्फरपुर के नगर थाना क्षेत्र का सत्तू विक्रेता राजेंद्र तिवारी एक फर्जी आरओ ट्रेजरी नामक कंपनी संचालित करता था, जिससे वह कथित रेलवे क्लर्क को वेतन देता था।
राजेंद्र की संलिप्तता का खुलासा के बाद सोनपुर रेल पुलिस उसकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी तेज कर दी है। बताया जाता है कि छापेमारी के भय से वह नेपाल भाग गया है। सोनपुर रेल थाना के थानेदार धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि राजेंद्र तिवारी की तलाश की जा रही है। उसके नेपाल भागने की आशंका है। पुलिस जल्द उसके खिलाफ कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट लेगी। बताया कि राजेंद्र तिवारी ने मुजफ्फरपुर स्थित एक निजी बैंक में फर्जी दस्तावेज देकर चालू खाता खुलवाया था, जिससे करीब 200 करोड़ से अधिक का लेनदेन किया है। बैंक मैनेजर ने भौतिक सत्यापन तक नहीं किया, जिससे मैनेजर की भूमिका भी संदिग्ध प्रतीत हो रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।