छह महीने से तीन मोहल्लों में नलों से गिर रहा गंदा पानी
मुजफ्फरपुर के वार्ड संख्या एक और तीन के मोहल्लों में पिछले छह महीनों से गंदे जलापूर्ति की समस्या है। संगम चौक, चतुर्भुज गुप्ता गली और सरस्वती नगर में नलों से गंदा पानी आ रहा है, जिससे लोग परेशान हैं।...

मुजफ्फरपुर। वरीय संवाददाता वार्ड संख्या एक व तीन से जुड़े तीन मोहल्लों में बीते छह महीनों से जारी गंदे जलापूर्ति से लोग परेशान हैं। संगम चौक, चतुर्भुज गुप्ता गली और सरस्वती नगर में समस्या है। वार्ड संख्या एक के पार्षद उमेश गुप्ता के मुताबिक खासकर जलापूर्ति शुरू होने के समय नलों से एक से दो घंटे तक गंदा पानी गिरता है। बाद में कई बार स्थिति ठीक होती है और नहीं भी। गंदे पानी की दुर्गंध के कारण लोग विशेषकर सुबह और शाम के समय नल खोलने से परहेज करते हैं। समस्या के समाधान को लेकर पिछले साल निगम के इंजीनियर के साथ टीम पहुंची पर अब तक नतीजा सिफर ही रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।