छोटू राणा गैंग के शातिरों पर कार्रवाई के लिए एसआईटी का गठन
मुजफ्फरपुर में कुख्यात सोना लुटेरा छोटू राणा गैंग के शातिरों की गिरफ्तारी के लिए एसडीपीओ कुमार चंदन और विनीता सिन्हा के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया है। गैंग पर दो बैंक लूट, सीएसपी सेंटर से लूट...

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। कुख्यात सोना लुटेरा छोटू राणा गैंग से जुड़े शातिरों की गिरफ्तारी के लिए एसडीपीओ सरैया कुमार चंदन व एसडीपीओ टाउन टू विनीता सिन्हा के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया है। इस टीम को गिरोह से जुड़े 15 शातिरों की सूची सौंपी गई है। ये फरार शातिर लगातार इलाके में वारदात को अंजाम दे रहे हैं।
हाल में गैंग से जुड़े शातिरों ने दो बैंक लूट, सीएसपी सेंटर से लूट और सुपारी लेकर दो हत्याकांडों को अंजाम दिया है। ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने छोटू राणा गैंग पर अंकुश के लिए टीम का गठन किया है। उन्होंने बताया कि प्रॉपर्टी डीलर हत्याकांड में गिरफ्तार सुपारी शूटर का भी जुड़ाव छोटू राणा गैंग से है। भूमि कारोबारी बिट्टू ठाकुर ने छोटू राणा गैंग से संपर्क कर पताही के प्रॉपर्टी डीलर टुनटुन चौधरी की हत्या कराई थी। इसके अलावा बिट्ठू ने जैतपुर में स्टूडियो संचालक की भी हत्या कराई। पुलिस ने टुनटुन चौधरी हत्याकांड में गिरफ्तार शूटर अभिषेक पांडेय और दीपक सिंह के पास से दो मोबाइल जब्त किया है। दोनों के मोबाइल से छोटू राणा गैंग के कई शातिरों को चिह्नित किया गया है।
छोटू राणा देहरादून, पश्चिम बंगाल और ओडीशा में हुए सोना लूटकांड में भी वांटेड है। तीनों राज्यों की पुलिस उसकी तलाश में कई बार छापेमारी कर चुकी है। इसके अलावा सदर थाना के रेवा रोड स्थित एक रेस्टोरेंट पर छोटू राणा के गैंग ने ताबड़तोड़ फायरिंग की थी। 10 मिनट तक की गई फायरिंग में 30 अधिक गोलियां रेस्टोरेंट पर बरसाई गई थीं। जिले के पश्चिमी इलाके के उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक की शाखाओं में लूट की बड़ी साजिश इस गैंग ने रची। दो माह के अंतराल पर दो शाखाओं को निशान बनाया है। बरुराज के बिरहिमा बाजार में उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक शाखा से 29 जनवरी को सवा लाख रुपये की लूट की गई। वहीं, कथैया के जसौली स्थित शाखा में लूट का प्रयास किया था। वोल्ट की एक ही चाबी शाखा में मिलने के कारण लूट की बड़ी वारदात होने से बच गई थी। बैंक मैनेजर, गार्ड व अन्य कर्मियों को गन प्वाइंट पर बंधक बनाकर पिटाई कर लुटेरे लौट गए थे।
ग्रामीण एसपी ने बताया कि इस तरह लगातार वारदात में इस गैंग की संलिप्तता सामने आने आई है। इसलिए टीम बनाकर गैंग के चिह्नित शातिरों को पकड़ने का अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है। टीम में सरैया, सदर, साहेबगंज, डीआईयू के पुलिस जवानों को शामिल किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।